Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने भी कमर कस ली है. पार्टी ने राज्य में अपना आधार मजबूत करने के लिए विधानसभा इंचार्ज और ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है. पार्टी की ओर से महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षकों और प्रभारियों की पहली सूची जारी कर दी गई है.


सीएम एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 46 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की है. इसके साथ ही 93 विधानसभा क्षेत्रों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. पार्टी जल्द ही बाकी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भी पर्यवेक्षकों और प्रभारियों की नियुक्ति की लिस्ट जारी कर सकती है.


इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार (27 जुलाई) को कहा कि मराठा समुदाय के समर्थन से जो शासक बने, वे मौका मिलने पर उनके साथ न्याय करने में विफल रहे. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने यह बात एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की ओर से कोटा मुद्दे पर समुदायों के बीच दरार को लेकर चिंता व्यक्त करने के बाद कही.


उन्होंने शरद पवार के इस आरोप को खारिज कर दिया कि महाराष्ट्र सरकार ने मराठा और ओबीसी समुदायों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कीं और उन्हें अलग-अलग आश्वासन दिए. मुख्यमंत्री ने कहा, ''हम जो भी करते हैं, खुले तौर पर करते हैं.


महाराष्ट्र के सीएम ने आगे कहा, ''यह महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार ही थी, जो मराठा समुदाय को आरक्षण देने के देवेंद्र फडणवीस सरकार के फैसले का सुप्रीम कोर्ट में बचाव नहीं कर सकी. उनकी सरकार ने ओबीसी समूहों के कोटे को प्रभावित किए बिना मराठा समुदाय को आरक्षण दिया. जब हम फिर से सत्ता में आए, तो हमने आरक्षण दिया.


सीएम शिंदे ने मीडिया से बातचीत में राज्य सरकार की ‘लड़की बहिन’ और ‘लड़का भाऊ’ योजनाओं के आलोचकों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं वे ‘सौतेले भाई’ हैं. 


ये भी पढ़ें:


'ऐसे दीये हमने महाराष्ट्र की जेल में...', चन्द्रशेखर बावनकुले के बयान पर शरद पवार का अमित शाह पर तंज