Shiv Sena After ED Arrests Sanjay Raut: शिवसेना (Shiv Sena) ने अपने राज्यसभा सदस्य संजय राउत (Sanjay Raut) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए पार्टी ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौरान भी विपक्ष को इस तरह निशाना नहीं बनाया गया था. पार्टी के मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में, शिवसेना ने कहा कि अगर विपक्ष के साथ सम्मानपूर्वक आचरण नहीं किया जाता है तो लोकतंत्र और एक देश नष्ट हो जाता है.


राउत को ईडी ने रविवार की रात मुंबई में एक चॉल पुनर्विकास योजना से संबद्ध धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हें चार अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा गया है. शिवसेना ने कहा कि राज्यसभा सांसद और सामना के कार्यकारी संपादक राउत को राजनीतिक प्रतिशोध के चलते गिरफ्तार किया गया था और कथित पात्रा चॉल मामले में उन्हें फंसाने के लिए कई ‘‘झूठे सबूत’’ पेश किए गए. संपादकीय में कहा गया है कि अगर राउत ने भाजपा के साथ गठबंधन किया होता, तो वह भी उसकी ‘‘वाशिंग मशीन’’ में साफ हो जाते.


आपातकाल को शिवसेना ने किया याद


राउत को जल्दबाजी में गिरफ्तार किए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए शिवसेना ने कहा कि उन्होंने ईडी को एक पत्र सौंपा है जिसमें कहा गया है कि वह संसद के मानसून सत्र और उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद धन शोधन रोधी एजेंसी के समक्ष पेश होंगे. शिवसेना के अनुसार, ईडी ने लेकिन इस पर विचार नहीं किया और रविवार को सुबह उनके आवास पर छापा मारा. संपादकीय में कहा गया है “सत्ता में बैठे लोगों ने सच बोलने वाले लोगों की जुबान काटने या गला घोंट देने का फैसला किया है. ऐसा तो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौरान भी नहीं हुआ था.’’


Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे की बीजेपी को चेतावनी, कहा- समय सबका बदलता है


सामना संपादकीय में लिखी गई है ये बात


देश में 1975-77 के दौरान आपातकाल लगाया गया था और कई विपक्षी नेताओं, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया था. भाजपा पर एक और तंज करते हुए, शिवसेना ने कहा कि जब केंद्रीय एजेंसियों द्वारा विपक्षी नेताओं को नोटिस जारी किए गए, तो नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे कथित आर्थिक अपराधी देश छोड़कर भाग गए. संपादकीय में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले विद्रोही समूह की भी आलोचना करते हुए कहा गया है कि जो सांसद और विधायक अब ‘‘साहस भरे शब्द’’ बोल रहे हैं, वे ईडी और आयकर के रडार पर हैं.


शिवसेना नेता ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को लिखा था पत्र


पार्टी ने कहा, ‘‘ये सभी लोग आज संतों की तरह बात कर रहे हैं.’’ शिवसेना ने याद किया कि राउत ने छह महीने पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को एक पत्र सौंपा था जिसमें कहा गया था कि उनसे कुछ लोगों ने संपर्क कर महाराष्ट्र की तत्कालीन एमवीए सरकार को गिराने में सहायता करने के लिए कहा था और ऐसा न करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. शिवसेना ने कहा, ‘‘जिन्होंने तलवार लटका रखी थी, उन्होंने ठाकरे सरकार गिरा दी. इस घटनाक्रम को समझना होगा.’’ राउत की गिरफ्तारी के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को उन्हें बाल ठाकरे का कट्टर शिवसैनिक बताया, जो दबाव के आगे नहीं झुका.


Maharashtra Power Dues: महाराष्ट्र पर बिजली कंपनियों का सबसे ज्यादा 21,500 करोड़ रुपये का बकाया, वसूली में आ रही परेशानियों से बढ़ रहा है भार