'ये आजाद शिव सैनिकों की शिवसेना, हिंदू कहने में होता है गर्व', दशहरा रैली में बोले CM एकनाथ शिंदे
Dussehra 2024 Rally: मुंबई के आजाद मैदान में शिवसेना शिंदे गुट ने रैली का आयोजन किया है. 1960 से हर साल शिवसेना दशहरा रैली का आयोजन करती है.
Shiv Sena Eknath Shinde Dussehra Rally: देशभर में आज विजयदशमी (दशहरा) का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ शिवसेना के दोनों गुटों की आज रैलियां भी हो रही है. दोनों गुट इन रैलियों के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई के आजाद मैदान में शिवसेना की दशहरा रैली का आयोजन किया जा रहा है. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे आजाद मैदान में रैली को संबोधित कर रहे है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने आप को हिंदू कहने में गर्व महसूस होता है. लेकिन कुछ लोगो को शर्म आती हैं, हमने इस शिव सेना को आज़ाद कराया, ये आज़ाद शिव सैनिकों की आज़ाद शिव सेना है.
‘सबको लगता था 2-3 महीने में सरकार गिर जाएगी’
सीएम शिंदे ने आगे कहा कि पहले सबको लग रहा था कि हमारी सरकार 2-3 महीने में गिर जाएगी लेकिन सरकार ने 2 साल पूरे कर लिए. अगर (महा विकास अघाड़ी) सरकार नहीं हटाई होती तो महाराष्ट्र बहुत पीछे रह जाता. मैंने बिना रगड़े 2 साल पूरे कर लिए. मुझ पर वार मत करो, मैं भगोड़ा नहीं हूं, कट्टर शिवसैनिक हूं,कट्टर शिवसैनिक मैदान नहीं छोड़ता.
उन्होंने आगे कहा कि पहले लोग बाला साहब से मिलने आते थे. कहते थे कि मुझे मुख्यमंत्री बना दो, लेकिन अब आपके (उद्धव ठाकरे) साथियों को आपकी शक्ल पसंद नहीं है, फिर ये महाराष्ट्र कैसे चलेगा. सीएम शिंदे ने कहा कि हम जो फैसला ले रहे हैं. उससे उनके काले धंधे बंद हो गए हैं. हम फेसबुक लाइव नहीं बल्कि आमने-सामने काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि हम प्रोजेक्ट लाने के लिए दिल्ली जाते हैं, आपकी तरह मुख्यमंत्री बनने के लिए कहने नहीं जाते. प्रधानमंत्री ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया. उस दिन आशाताई ने सरकार की गरीबों की मदद की योजना की सराहना भी की. यह किसकी शिवसेना ने तय किया है, लोकसभा में हम 13 सीटों पर आमने-सामने लड़े, 7 सीटों पर हमारी जीत हुई है.
बता दें कि 1960 से हर दशहरे पर शिवसेना दशहरा रैली की आयोजन करती है. शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने पहली बार दशहरा रैली की थी. दशहरा रैली शिवसेना की राजनीतिक रणनीति की आधारशिला भी रही है. वहीं इस साल 26 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. चुनाव से पहले शिवसेना की ये रैली महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि शिवसेना के दोनों गुट चुनाव से पहले अपना समर्थन मजबूत करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: 'हमें हिंदू होने पर गर्व, कुछ लोगों को आती है शर्म', दशहरा रैली में बोले CM एकनाथ शिंदे