Dussehra Mela Shivaji Park: एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट दोनों की इस बार अलग-अलग दशहरा रैली होने जा रही है. बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद उद्धव ठाकरे को शिवाजी पार्क में रैली को संबोधन करने की अनुमति मिली. वहीं एकनाथ शिंदे बीकेसी मैदान में रैली करेंगे. रैली में भीड़ जुटाने के लिए दोनों गुटों ने एड़ी चोटी को जोर लगा दिया है. दोनों गुटों ने बड़े पैमाने पर अपने-अपने कार्यकर्ता को रैली में बुलाया. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस पूरी तरह से सजग है. दोनों गुट के इस रैली को शक्ति प्रदर्शन करना भी समझा जा रहा है. 


शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की दशहरा रैली



  • उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना अपनी पारंपरिक जगह शिवाजी पार्क में दशहरे का रैली करने जा रही है.

  • इस रैली को पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे संबोधन करेंगे.

  • शिवसेना में बगावत के बाद यह पहली बार दशहरा रैली.

  • पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे रैली में भीड़ से असली शिवसेना होने का दावा करेंगे.

  • उद्वव ठाकरे गुट पर आरोप है कि भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस और एनसीपी के कार्यकर्ता बुलाए गए.

  • उद्वव ठाकरे गुट की रैली के लिए सुरक्षा की कमान 2 DCP, 3 ACP और 17 पुलिस इंस्पेक्टर को दी गई.

  • उद्धव ठाकरे गुट की दशहरा रैली मुंबई शहर में हो रही है. 


एकनाथ शिंदे गुट की दशहरा रैली



  • एकनाथ शिंदे गुट की रैली बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लैक्स (बीकेसी मैदान) में होने जा रही है.

  • इस रैली का संबोधन सीएम एकनाथ शिंदे करेंगे.

  • शिवसेना सरकार गिरने और महाराष्ट्र के नये सीएम बनने के बाद यह पहली दशहरा रैली है.

  • एकनाथ शिंदे गुट रैली में भीड़ से दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के विचारों के असली वारिस का दावा करेंगे.

  • इस गुट पर आरोप है कि रैली में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया.

  • एकनाथ शिंदे गुट की रैली के लिए सुरक्षा का कमान 4 DCP, 4 ACP और 66 पुलिस इंस्पेक्टर को दी गई है.

  • एकनाथ शिंदे गुट की दशहरा रैली मुंबई उपनगर में हो रही है.


Shiv Sena Dussehra Rallies: दशहरे पर शिवसेना के दोनों गुट करेंगे शक्ति प्रदर्शन, शिवाजी पार्क में उद्धव तो BKC मैदान में शिंदे भरेंगे हुंकार


Dussehra 2022: महाराष्ट्र के इस गांव में नहीं होता रावण दहन, जानें- क्यों विजयदशमी पर की जाती है दशानन की आरती