दशहरा रैली में शिंदे गुट-उद्धव गुट करेंगे शक्ति प्रदर्शन, जानें- कहां होगी किसकी सभा?
Shiv Sena Dussehra Rally: शिवसेना में हुए विभाजन के बाद एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट दशहरा रैली का आयोजन अलग-अलग किया जा रहा है. इस बार विधानसभा चुनाव को देखते हुए दशहरा रैली खास है.
Shiv Sena Dussehra Rally: बालासाहेब के समय से चली आ रही दशहरा रैली का आयोजन इस बार भी जोर शोर से किया जा रहा है. शिवसेना में हुए विभाजन के बाद अब एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से अलग-अलग दशहरा रैली का आयोजन किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक उद्धव ठाकरे की शिवेसना जहां शिवाजी पार्क में दशहरा मेलावा (दशहरा रैली) का आयोजन कर रही है, वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना गुट की दशहरा रैली की तैयारी आजाद मैदान में की जा रही है. शनिवार (12 अक्टूबर) को दशहरा रैली का आयोजन किया जाएगा.
दरअसल, पहले एकनाथ शिंदे गुट की दशहरा रैली बीकेसी ग्राउंड में होनी प्रस्तावित थी, लेकिन ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए पार्टी ने इसका आयोजन स्थल बदल दिया. वहीं अब आजाद मैदान में दशहरा रैली की तैयारियों जोरों पर हैं. बड़ा मंच बनाने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा यहां करीब 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है.
रैली में चुनाव का होगा आगाज!
इस बार की दशहरा रैली इसलिए भी खास है क्यों कि दशहरा रैली के बाद आचार संहिता लगने की संभवान है, इसलिए दोनों पार्टी एक दूसरे पर हमला करने के साथ चुनाव का आगाज करेंगी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में एमवीए ने बाजी मार ली थी, इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव मे सीएम एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी, इस देखते हुए एकनाथ शिदें कम समय में ज्यादा उपलब्धियां इस दशहरा रैली में गिनवाएंगे.
अपने कामों का प्रचार करेंगे सीएम शिंदे
मराठा और ओबीसी आरक्षण के मुद्दा सीएम शिंदे के लिए महत्वपूर्ण होगा, इसके साथ साथ लाड़ली बहना, कोस्टल रोड, अटल सेतू, मुंबई पुणे रिंग रोड, समृद्धी महामार्ग जैसे इन्फ्रा के प्रोजेक्ट, गाय को गोमाता का दर्जा देने का फैसला, समेत की मुद्दों पर मुख्यमंत्री शिंदे लोगों को आकर्षित करने की प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें
'हम फ्लाइट और फाइट दोनों के लिए तैयार' नवी मुंबई में रनवे की ट्रायल के बाद बोले CM एकनाथ शिंदे