Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में शिंदे गुट ने इतनी लोकसभा सीटों पर ठोका दावा, कहा- 'इसका मतलब ये...'
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में महा गठबंधन के अंदर अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. लेकिन शिंदे गुट की शिवसेना ने 22 सीटों पर अपना दावा ठोका दिया है.
Shiv Sena on Seat Sharing: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना ने अपनी कमर कस ली है. महायुती गठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. इस बीच शिंदे की शिवसेना ने महाराष्ट्र लोकसभा के लिए 22 सीटों की मांग उठाई है. शिवसेना शिंदे गुट के नेता और मंत्री शंभुराज देसाई ने कहा है की शिवसेना 2019 में धनुष्य बाण चुनाव चिन्ह के साथ 22 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, उतनी ही सीटें इस चुनाव में हमें मिले ये हमारी मांग है.
कौन कहां से और कितनी सीटों पर लड़ेगा?
यह तय है कि आगामी लोकसभा चुनाव में महायुति यानी शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला जल्द ही हो जाएगा. प्रत्येक पार्टी की समन्वय समिति की बैठकें हो चुकी हैं और रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है. शिंदे गुट की शिवसेना के मुताबिक पार्टी की ओर से उन सभी 22 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की भी समीक्षा की है. जिसकी जानकारी एकनाथ शिंदे को बता दी गई है. अंतिम निर्णय भी वही लेंगे.
इतनी सीटें मांगेगी शिवसेना
शिंदे गुट के मुताबिक पिछली बार यानी 2019 में शिवसेना ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 18 सीटें जीती थीं, इसलिए इस बार भी हम 22 सीटों पर जोर दे रहे हैं. जल्द ही इस मामले में अंतिम फैसला तीनों पार्टियों के शीर्ष नेता मिलकर लेंगे. शिंदे गुट ने ये भी स्पष्ट किया की हमारी महायुति सरकार में अच्छा माहौल है और कोई नाराज नहीं है. किसी पार्टी या नेता द्वारा सीट मांगना या किसी सीट के लिए आग्रह करना मतलब नाराजगी नहीं है. वो उनकी मांग है.
बैठक में इस पर चर्चा की जायेगी और सही रास्ता निकाला जायेगा. कोई भी नाराज नहीं होगा. फिलहाल महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर ये भी बात चर्चा में है की बीजेपी अपने सहयोगी दलों को सीट तो दे सकती है लेकिन शर्त ये रख सकती है की वो उनके कमल के निशान पर चुनाव लड़े.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'अबकी बार BJP...', उद्धव ठाकरे का PM मोदी पर हमला, नितिन गडकरी को लेकर कही ये बात