Uday Samant on Shiv Sena Split: महाराष्ट्र में पिछले साल राज्य में दो बार राजनीतिक भूचाल आया. पहले राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ, जबकि दूसरे भूचाल के कारण सत्ता का विस्तार हुआ. शिवसेना में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिंदे और उनके साथ आए विधायकों की गद्दार और कायर कहकर आलोचना की गई. शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत (Uday Samant) अजित पवार को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.


उदय सामंत ने क्या कहा?
उदय सामंत ने कहा, ''एकनाथ शिंदे ने कार्यक्रम किया. लेकिन कार्यक्रम को 'अजित दादा' ने फिट कर दिया. अब विधायकों को गद्दार कहने का अधिकार नहीं है. दूसरे दिन मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जिस मुंह से आप हमें गद्दार कहते हैं, खोखे वाले कहते हैं, अगर हिम्मत है तो अजित पवार को गद्दार कहें.'


अजित पवार को लेकर कही ये बात
सामंत ने कहा, "कोई भी अजित पवार को गद्दार नहीं कहेगा. क्योंकि अजित पवार के पास इतनी ताकत है. अजित पवार ने महाविकास अघाड़ी के लिए काम किया. महाविकास अघाड़ी आज भविष्य में नेतृत्व नहीं कर सकती. गतिशील विकास नहीं कर सकते, गतिशील विकास सिर्फ नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र का विकास कर सकते हैं. इसलिए मैं अजित दादा को धन्यवाद देता हूं. क्योंकि जिन गद्दारों को हम गद्दार कहते थे, उनका प्रवेश आपके आने से बंद हो गया. इसलिए, एक नागरिक के रूप में मैं आपको सलाम करता हूं".


आगे उन्होंने कहा, "अगर हम बाहर निकलते हैं तो हम बॉक्सर हैं. जो महाविकास अघाड़ी से निकलकर उपमुख्यमंत्री बने, कुछ लोग उनका स्वागत करने के लिए गुलदस्ते लेकर आये थे. उदय सामंत ने यह भी कहा कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि हमारी सरकार गतिशील रूप से काम कर रही है.


ये भी पढ़े: सत्ता बंटवारे के फॉर्मूले पर जब अजित पवार हैं सहमत, तो कौन कर रहा है सीएम बदलने का दावा?