महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिंदे गुट का बड़ा बयान, 'BJP ज्यादा सीटें मांगेंगी, इसलिए NCP और हमारे बीच...'
Maharashtra News: हाल ही में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के दिग्गज नेता रामदास कदम ने मांग की थी कि शिवसेना को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए 100 सीटें मिलनी चाहिए.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भले ही अक्टूबर में हों लेकिन इसको लेकर सियासी हलचल अभी से शुरू हो गई है. चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बयानबाजी जारी है. शिवसेना शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता रामदास कदम ने कहा कि उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में सौ सीटें मिलनी चाहिए. वहीं अब उनकी ही पार्टी के नेता संजय शिरसाट ने उनके बयान पर सफाई दी है.
शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "पार्टी कार्यकर्ताओं को लगता है कि उनकी पार्टी की सीटों की संख्या बढ़नी चाहिए, इसलिए वे इस तरह के बयान देते हैं. हालांकि, इस तरह की टिप्पणियों को बहुत गंभीरता से नहीं लिया जाता है. जब एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार एक साथ बैठेंगे, तब सीटों के बंटवारे पर फैसला होगा."
VIDEO | "Party workers feel that their party's seat-share should increase, so they make such statements. However, such remarks are not taken very seriously. When Eknath Shinde, Devendra Fadnavis and Ajit Pawar sit together, then the seat-sharing arrangement will be decided," says… pic.twitter.com/dl8ThBFC3M
— Press Trust of India (@PTI_News) June 27, 2024
वहीं सीट शेयरिंग को लेकर संजय शिरसाट ने कहा, "बीजेपी के पास 105 विधायक हैं. इसलिए, यह स्वाभाविक है कि उनके पास 105 से कम सीटें होंगी, वे इससे ज्यादा की मांग करेंगे. अब बची हुई सीटों का बंटवारा हमारे और एनसीपी के बीच ही होगा."
राम दास कदम ने की 100 सीटों की मांग
बता दें कि हाल ही में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के दिग्गज नेता रामदास कदम ने मांग की थी कि शिवसेना को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए 100 सीटें मिलनी चाहिए. उनके इस बयान से महाराष्ट्र की सियासी गलियारों में हलचल मच गई थी.
288 सीटों पर अक्टूबर में विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि इसी साल अक्टूबर महाराष्ट्र की 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं इस चुनाव से पहले महायुति के दलों के नेताओं की तरफ से सीटों को लेकर अलग-अलग मांग की जा रही है. शिंदे गुट की शिवसेना के नेता रामदास कदम से पहले एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने 90 सीटों की मांग कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें
देवेंद्र फडणवीस से हुई मुलाकात तो उद्धव ठाकरे बोले, 'न न करते प्यार तुम्ही से कर बैठे, ऐसा...'