Narendra Modi 3.0 Cabinet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ ली. उनके साथ एनडीए के अलग-अलग दलों के 71 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस बीच कैबिनेट मंत्री पद नहीं मिलने से एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में नाराजगी दिख रही है. शिवसेना नेता श्रीरंग बरने (Shrirang Barne) ने कहा है कि शिवसेना एनडीए की पुरानी साझेदार रही है.


उन्होंने कहा, ''हम नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जगह की उम्मीद कर रहे थे. हम भरोसा कर रहे थे कि प्रतापराव गणपतराव जाधव को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. एन चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की पार्टी के बाद शिवसेना सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है. अगर हमारे साथी प्रतापराव को, जिन्हें राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है, उन्हें अगर कैबिनेट दर्जा वाले मंत्रालय मिले होते तो ये शिवसेना के लिए सम्मान होता''. 


शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे ने क्या कहा?


श्रीरंग बरने के बयान पर लोकसभा में सीएम एकनाथ शिंदे गुट की पार्टी शिवसेना के नेता श्रीकांत शिंदे कहते हैं, ''हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि हम सरकार को बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं. इस देश को प्रधानमंत्री मोदी जी का नेतृत्व चाहिए. सत्ता के लिए कोई सौदेबाजी नहीं चाहिए. हमने एक वैचारिक गठबंधन को बिना शर्त समर्थन दिया है. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र निर्माण के नेक काम को आगे बढ़ाएं.''


बता दें कि शिंदे गुट की शिवसेना के सांसद प्रतापराव जाधव में केंद्र की नई सरकार में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है. जाधव ने राज्य की बुलढाणा लोकसभा सीट से जीत हासिल की है. इस सीट पर उन्होंने उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार नरेंद्र खेडकर को हराया. जाधव लगातार चौथी बार लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब रहे. प्रताप राव मराठा समाज से ताल्लुक रखते हैं. उद्धव ठाकरे की शिवसेना में जब दरार पड़ी थी तो वो एकनाथ शिंदे गुट में चले आए थे. लोकसभा चुनाव 2024 में शिंदे गुट को 7 सीटों पर जीत मिली है.


ये भी पढ़ें:


विभागों के बंटवारे पर रामदास अठावले का बड़ा बयान, 'मुझे जिस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है उसके...'