शिवसेना सांसद ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को बताया औरंगजेब का प्रशंसक, मचा बवाल
Maharashtra Politics: नरेश म्हास्के ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उनके शासन की तुलना औरंगजेब के शासनकाल से की.

Naresh Mhaske On India Alliance: शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने बुधवार (27 मार्च) को कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक के सदस्यों को मुगल बादशाह औरंगजेब का प्रशंसक कहा जाना चाहिए, जिस पर लोकसभा में विपक्ष ने विरोध जताया.
त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक, 2025 पर चर्चा के दौरान नरेश म्हास्के ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उनके शासन की तुलना औरंगजेब के शासनकाल से की. उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार समृद्धि ला रही है, जबकि कांग्रेस ने किसानों का पैसा लूटा और प्रशासन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया. शिवसेना सांसद ने आरोप लगाया कि विपक्ष औरंगजेब पर अड़ा हुआ है.
'एमवीए ने महाराष्ट्र को किया खोखला'
नरेश म्हास्के ने आरोप लगाया, "जिस तरह औरंगजेब ने हिंदुओं को नष्ट करने के लिए जजिया लगाया था, उसी तरह कांग्रेस और उद्धव बालासाहेब ठाकरे के गुट ने अंतहीन घोटालों से महाराष्ट्र को खोखला कर दिया है."
शिवसेना यूबीटी के सांसद ने किया पलटवार
शिवसेना सदस्य ने कहा कि उनका मानना है कि विपक्षी इंडिया अलायंस के सदस्यों को औरंगजेब का प्रशंसक कहा जाना चाहिए. इस टिप्पणी पर विपक्षी नेताओं ने तत्काल विरोध किया, शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने उनकी प्रासंगिकता पर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि इस विधेयक पर चर्चा में औरंगजेब कहां से आ गए? त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक का उद्देश्य ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद, गुजरात (आईआरएमए) को त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करना है.
एकनाथ शिंदे का उद्धव गुट पर निशाना
वहीं उधर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार (26 मार्च) को उद्धव ठाकरे पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व वाली शिवसेना 'मालिक और गुलामों' की नहीं बल्कि समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी है. शिवसेना (यूबीटी) से शिवसेना में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि उनके जैसे सैनिक सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए.
ये भी पढ़ें
मशहूर शास्त्रीय संगीतकार रमेश जुले के साथ साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट कर खाते से उड़ाए करोड़ों रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

