Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सियासी खेल जारी है. इस बीच एकनाथ शिंदे शिवसेना गुट के नेता संजय निरुपम ने महा विकास अघाड़ी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि AIMIM महाराष्ट्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है और MVA के नेता उसे शह दे रहे हैं.


संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''ओवैसी और उद्धव ठाकरे की नजदीकियां बढ़ रही हैं. MIM महाराष्ट्र का माहौल सांप्रदायिक करने का अभियान चला रहा है. महा विकास अघाड़ी के नेता उसे शह दे रहे हैं. क्या उबाठा ने हमेश-हमेशा के लिए हिंदुत्व से रिश्ता तोड़ लिया है?''


मुस्लिम समाज को भड़का रहा MVA- संजय निरुपम


शिवसेना नेता ने आगे लिखा, ''संभाजीनगर में जो तमाशा चल रहा है, वह महाराष्ट्र के राजनीतिक माहौल के लिए बहुत घातक है. MVA ने पहले मराठा समाज को भड़काया, अब मुस्लिम समाज को भड़का रहा है. चुनाव आते-जाते रहेंगे, लेकिन एक बार सामाजिक सद्भाव नष्ट हुआ तो संभलते-संभलते कई बरस निकल जाएंगे.''


संजय निरुपम का उद्धव ठाकरे पर तंज


संजय निरुपम ने हाल ही में महा विकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उद्धव ठाकरे पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे को सीएम पद की रेस से बाहर किया गया है. उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनने का जो सपना था, वह अब चकनाचूर हो गया है और इसके पीछे उनके सहयोगी दल कांग्रेस और एनसीपी (SP) के नेताओं का हाथ है.''


बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. हालांकि अभी निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र की चुनावी तैयारियों का जायजा लेगा. सूत्रों के मुताबिक मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग की टीम 27-28 सितंबर को महाराष्ट्र का दौरा करेगी.


ये भी पढ़ें: AIMIM का रामगिरी महाराज-नितेश राणे के बयान के खिलाफ 'चलो मुंबई' तिरंगा रैली, इम्तियाज जलील बोले- 'महाराष्ट्र के अंदर जो...'