Shiv Sena Foundation Day: बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना की कल 58 साल की हो जाएगी. ये दूसरा मौका है जब शिवसेना का स्थापना दिवस दोनों पार्टियां मनाएंगी. दोनों पार्टियां कैसे स्थापना दिवस मनाएंगी क्या कार्यक्रम होंगे आइए जानते हैं.


एकनाथ शिंदे की शिवसेना वर्ली डोम में शिवसेना पार्टी की सालगिरह मनाएगी, स्थापना दिन के मौके पर शिंदे की शिवसेना वर्ली डोम में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेगी. कार्यक्रम शाम पांच बजे शुरू होगा.


वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना की स्थापना दिन का कार्यक्रम शनमुखानंद हॉल में मनाई जाने वाली है. खुद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, साथ में ठाकरे परिवार, सभी ठाकरे के विधायक, सांसद, जिला प्रमुख, संपर्क प्रमुख और बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद रहेंगे. यहां भी होगा जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन होगा.


माना जा रहा है कि कार्यक्रम के दिन ही विधानसभा प्रचार का नारियल फोड़ा जाएगा. दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी को मिली सफलता और शिवसेना के ठाकरे गुट के नौ सांसदों के चुने जाने से निश्चित रूप से ठाकरे की शिवसेना का आत्मविश्वास बढ़ा है, तो इस मौके पर उद्धव ठाकरे आखिर क्या कहेंगे? आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में कार्यक्रम होगा? शिवसैनिकों को क्या निर्देश और मार्गदर्शन दिया जाएगा? इस पर शिवसैनिकों के साथ-साथ सभी की नजर रहेगी.


पिछले साल एकनाथ शिंदे की शिवसेना का कार्यक्रम गोरेगांव के नेस्को सेंटर में आयोजित किया गया था, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर कुछ असुविधाओं के कारण इस बार समारोह वर्ली में 20000 क्षमता वाले एनएससीआई डोम में आयोजित किया जाएगा, यानी नई बनी शिवसेना को पुन: लॉन्च किया जायेगा. स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कल से शिवसेना ठाकरे समूह का प्राथमिक सदस्यता पंजीकरण अभियान शुरू किया जाएगा. सदस्यता अवधि 2024 से 2026 तक होगी. 


वहीं कार्यक्रम में चुने गए शिंदे गुट की शिवसेना के सातों सांसदों को एकनाथ शिंदे द्वारा सम्मानित किया जाएगा. साथ ही एकनाथ शिंदे और अन्य शिवसेना नेता लोकसभा में हुई गलतियों और विधानसभा में उनसे कैसे बचा जाना चाहिए, इस पर बात कर सकते हैं. एक तरह से कल कार्यक्रम पर विधानसभा का बिगुल बजने वाला है.


ये भी पढ़ें


अजित पवार का साथ छोड़ छगन भुजबल थामेंगे शरद पवार गुट का दामन? खुद ही दे दिया जवाब