Shiv Sena Foundation Day Live: CM शिंदे का ठाकरे पर निशाना- आप सिर्फ नाम के CM थे, उद्धव बोले- झूठ बोलने वालों को वैक्सीन देनी पड़ेगी
Shiv Sena Foundation Day Celebration: महाराष्ट्र में पहली बार शिंदे और उद्धव गुट शिवसेना की अलग-अलग वर्षगांठ मना रहे हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) है.
LIVE

Background
'....शेर का जिगरा चाहिए'- एकनाथ शिंदे
गोरेगांव के नेस्को ग्राउंड में हुए कार्यक्रम में शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जो पिछले साल 20 जून के दिन हुआ उसके लिए शेर का जिगरा चाहिए. उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आप सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री थे, सरकार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस चला रही थी.
उद्धव ठाकरे बोले- झूठ बोलने वालों को वैक्सीन देनी पड़ेगी
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मणिपुर में लीबिया जैसी स्थिति है और पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर देश में हिंदू खतरे में है तो मोदी सरकार को राज करने का कोई अधिकारी नहीं है. पूर्व सीएम ने कहा कि झूठ बोलने वालों को वैक्सीन देनी पड़ेगी. रोज कहा जाता है कि उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, कितने झटके देंगे? इतना ही कहना चाहूंगा कि शिवसेना भूकंप प्रुफ पार्टी है.
मंच पर भावुक हुए सीएम शिंदे
एकनाथ शिंदे भाषण की शुरुआत में मंच पर भावुक हो गए. सीएम शिंदे के लिए ये मौका इसलिए भी खास था क्योंकि मुख्यमंत्री बनने और पार्टी को अपने नाम करने के बाद ये पहला ऐसा मौका था. इस मौके को खासा भुनाते हुए शक्ति प्रदर्शन से लेकर उद्धव ठाकरे पर तंज कसा गया. मंच पर पारंपरिक कार्यक्रम से लेकर राज्य के इतिहास को दर्शाया गया साथ ही पार्टी की स्थापना करने और उसे बड़ा करने पार्टी में संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के संघर्ष और सफर के बारे में बताया गया. साथ में मंच पर लाखों की भीड़ के सामने वो वीडियो क्लिप प्ले किया गया जिसमें बालासाहब ठाकरे ये कह रहे है कि की वो कभी कांग्रेस के साथ नही जाएंगे
Shiv Sena Foundation Day: महाराष्ट्र में शिंदे और उद्धव गुट के बीच पोस्टर वॉर
Shiv Sena: सोमवार को मुंबई में स्थापना दिवस समारोह से पहले, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने शिवसेना की विरासत और राजनीतिक वर्चस्व पर जोर देने और दावा करने के लिए पोस्टर वॉर छेड़ दिया है.
Shiv Sena Foundation Day: मुंबई में दोनों गुट का अलग-अलग होगा कार्यक्रम
महाराष्ट्र में पहली बार अलग-अलग एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट द्वारा शिवसेना स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले कयास लगाये जा रहे हैं कि महाराष्ट्र में दोनों गुटों की ओर से राजनीतिक बयानबाजी देखने को मिलेगी. दोनों गुट आज मुंबई में अलग-अलग कार्यक्रम करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
