Maharashtra: शिवसेना के स्थापना दिवस पर CM शिंदे का उद्धव ठाकरे पर तंज- 'आप नाम के CM थे, सरकार तो...'
Shiv Sena Foundation Day: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने बाला साहेब के विचारों से गद्दारी की है और बाला साहेब के नाम पर सहानुभूति नहीं मिलेगी.
Maharashtra Politics: शिवसेना (Shiv Sena) की स्थापना को 57 साल हो गए हैं. सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की शिवसेना अलग-अलग वर्षगांठ मना रही है. एकनाथ शिंदे ने गोरेगांव के नेस्को ग्राउंड में स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित किया और इस दौरान वह बाला साहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray) को याद कर भावुक नजर आए. सीएम बनने के बाद एकनाथ शिंदे के लिए यह पहला मौका है जब उन्हें शिवसेना के स्थापना दिवस कार्यक्रम में वह बोल रहे थे.
सीएम शिंदे ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं दो दिन गांव गया...तो सब कहने लगे कि मुख्यमंत्री गांव गए.. आप तो 2 वर्ष में तो मात्र 2 बार मंत्रालय में आए. ये मैं नहीं कह रहा हूं. ये शरद पवार ने अपनी किताब में लिखा है. आप जब मुख्यमंत्री थे, तब 2 साल में मुख्यमंत्री सहायता कोष से मात्र 2 करोड़ रुपए आवंटित किए गए. और मैंने 11 महीने में 75 करोड़ रुपए की सहायता की.. ये काम का स्तर है.'
स्क्रिप्ट राइटर बदलें उद्धव- सीएम शिंदे
उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए शिंदे ने कहा, 'उन्हें कोई बोले कि वो अपना स्क्रिप्ट राइटर बदलें. आलोचना का जवाब हम अपने कामों से देते हैं. एकनाथ शिंदे शाखा प्रमुख से राज्य का मुख्यमंत्री बना. सब बालासाहेब के आशीर्वाद से हुआ. हम लोगों पर कई सारे केस दर्ज किए गए. आप पर कितने केस दर्ज किए गए?' उन्होंने आगे कहा, 'आज शिवसेना का 57वां स्थापना दिवस है. सभी को 57वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. एक साल पहले 20 जून के दिन क्रांति की शुरुआत हुई थी. इसलिए 57वां स्थापना दिवस खास है.'
सरकार तो एनसीपी-कांग्रेस चला रही थी- शिंदे
सीएम शिंदे ने कहा, 'जो पिछले साल 20 जून के दिन हुआ उसके लिए शेर का जिगरा चाहिए. आप हमे गद्दार कहते हैं...लेकिन आपने कुर्सी के लिए, सत्ता के लिए बालासाहेब के विचारों से गद्दारी की है. आपको बाला साहेब के नाम पर सहानभूति नहीं मिलेगी. अगर हमने गलती की होती, गद्दारी की होती तो 40 विधायक हमारे साथ नहीं आते. जब तक लोग आपके साथ रहे...तब तक ठीक लेकिन लोग अगर आपको छोड़ कर जाते हैं तो वो कचरा हो जाते हैं. एक दिन आपका भी कचरा हो जाएगा. आप सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री थे... सरकार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस चला रही थी.'
ये भी पढ़ें- Maharashtra: महाराष्ट्र: नाना पटोले का BJP पर निशाना, कहा- 'कांग्रेस के समय में रामायण और महाभारत सीरियल...'