Uddhav Thackeray on PM Modi: शिवसेना स्थापना दिवस पर जनता को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, जब कांग्रेस सत्ता में थी तो कहते थे कि इस्लाम खतरे में है, लेकिन अब बीजेपी पिछले 10 साल से सत्ता में है, तो हिंदू जन आक्रोश मोर्चा निकाला जा रहा है. इसका मतलब आप सत्ता चलाने लायक नहीं हैं. कश्मीर और मणिपुर में हिंदू मारा जा रहा है और आप विपक्ष को खत्म कर रहे हैं.


उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना
पूर्वोत्तर राज्य में चल रही झड़पों और हिंसा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी अमेरिकी दौरे को लेकर केंद्र और बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार पटरी से उतर गई है. मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री अमेरिका में घूम रहे हैं. ठाकरे ने पूछा, अगर आप पीएम को सूरज कह रहे हैं तो मणिपुर में सूरज क्यों नहीं उग रहा है?"


उद्धव ठाकरे ने लगाए ये गंभीर आरोप
मणिपुर में डबल इंजन की सरकार पटरी से उतर गई है. अमित शाह ने राज्य का दौरा किया, लेकिन प्रधानमंत्री नहीं गए. भीड़ बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के घर जला रही है. हमें खुशी होनी चाहिए कि मणिपुर में बीजेपी नेताओं की पिटाई हो रही है. लेकिन हम इसलिए नहीं हैं क्योंकि यह मेरे देश का हिस्सा है और आप पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहे हैं. किसी को भी इस तरह नहीं पीटना चाहिए, भले ही वह हमारे राजनीतिक विरोधी ही क्यों न हों. यह हमारा हिंदुत्व है. बता दें, महाराष्ट्र में पहली बार ऐसा हुआ है जब एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे ने अलग-अलग शिवसेना स्थापना दिवस मनाया है. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'यूक्रेन में शांति लाने का दावा किया, लेकिन मणिपुर में..', उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना