Maharashtra: पूर्व CM उद्धव ठाकरे का निशाना, कहा- 'देश में हिंदू खतरे में है तो मोदी सरकार को...'
Shiv Sena Foundation Day: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि पूर्व आर्मी अधिकारी मणिपुर के हालात की जानकारी दे रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार उस पर संज्ञान नहीं ले रही है.
![Maharashtra: पूर्व CM उद्धव ठाकरे का निशाना, कहा- 'देश में हिंदू खतरे में है तो मोदी सरकार को...' Shiv Sena Foundation Day uddhav thackeray takes dig pm narendra modi on his ongoing us visit Maharashtra: पूर्व CM उद्धव ठाकरे का निशाना, कहा- 'देश में हिंदू खतरे में है तो मोदी सरकार को...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/2d9127cbc643c590ca660ae205d60d0e1687192258238490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: शिवसेना (Shiv Sena) के 57वें स्थापना दिवस पर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ग्रुप ने सायन के षण्मुखानंद सभागृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम को पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने संबोधित किया. उद्धव ठाकरे ने इस मंच से मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) का मुद्दा उठाया और कहा कि मणिपुर की स्थिति खराब है और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका का दौरा कर रहे हैं. मणिपुर में हालात लीबिया जैसे हैं.
उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, "एक पूर्व आर्मी अधिकारी निशिकांत सिंह ने ट्वीट कर कहा बताया है कि राज्य की स्थिति कैसे है फिर भी सरकार गंभीर नहीं है." उन्होंने ने मंच पर देवेंद्र फडणवीस के अकोला के भाषण का वीडियो भी दिखाया और कहा कि 'देखो कैसे वह झूठ बोल रहे हैं कोविड कि वैक्सीन पीएम मोदी ने बनाई है. झूठ बोलने वालों को वैक्सीन देनी पड़ेगी.'
ठाकरे ने आगे कहा कि देश में हिंदू खतरे में है तो मोदी सरकार को शासन करने का कोई अधिकार नहीं है. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, 'जो हिंदू हित की बात करेगा वही देश की बात करेगा' कहने वालों को देश की जानता सत्ता में बिठाया. फिर भी हिंदू खतरे में है. इसलिए देश में हिंदुओं का आक्रोश निकल रहा है.
शिवसेना भूकंप प्रूफ पार्टी है- उद्धव ठाकरे
वहीं, हाल के समय में कुछ नेताओं द्वारा शिवसेना यूबीटी छोड़ने की बात पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'रोज रोज कोई पार्टी छोड़ता है तो मीडिया वाले बोलते हैं कि उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, कितने झटके देंगे. इतना ही बताऊंगा शिवसेना ये भूकंप प्रूफ़ पार्टी है.'
उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना के कार्यक्रम के दौरान मंच पर उनके बेटे आदित्य ठाकरे के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने ट्वीट कर बताया कि यह शिवसेना के 57वें स्थापना दिवस पर वफादारों का पारिवारिक कार्यक्रम था.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: शिवसेना के स्थापना दिवस पर CM शिंदे का उद्धव ठाकरे पर तंज- 'आप नाम के CM थे, सरकार तो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)