Yakum Memon Row: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में साल 1993 ब्लास्ट्स के दोषी याकूब मेमन की कब्र के मुद्दे पर मचे घमासान पर शिवसेना के मुखपत्र सामना में भारतीय जनता पार्टी को लेकर तीखा निशाना साधा गया है. सामना में कहा गया है कि मुबंई दंगों के दौरान भारतीय जनता पार्टी "बिल में छिपी" हुई थी. 


दादर में शिवसेना भवन के पास एक बम फटने के सदंर्भ में 'सामना' में संपादकीय में, शिवसेना ने दावा किया कि उसने 1993 के सिलसिलेवार विस्फोटों का नुकसान उठाया था. संपादकीय में लिखा गया कि  शिवसेना उस समय लोगों की सुरक्षा के लिए सामने आई थी.


बीजेपी पर निशाना साधते हुए सामना की संपादकीय में कहा गया, "मुंबई दंगों और बम विस्फोटों का खामियाजा शिवसेना को भुगतना पड़ा. उस समय हिंदुत्व के पथ प्रदर्शक बिलों में छिपे हुए थे.आज याकूब मेमन पर राजनीति करने वाले कभी भी उस लड़ाई में शामिल नहीं थे."


Mumbai News: मुंबईवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अगले मानसून तक पानी की चिंता नहीं


देवेंद्र फडणवीस पर भी साधा निशाना
शिवसेना के मुखपत्र में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा गया- जब मेमन को (जुलाई, 2015 में) फांसी दी गई थी, उनके शव को नागपुर जेल में नहीं दफनाने दिया गया.  इसके बजाय, मेमन का शव माहिम लाया गया और वहां से बड़ा कब्रिस्तान तक विशाल जुलूस निकाला गया था.


शिवसेना ने कहा कि मेमन के शव को संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की तरह फांसी के बाद तिहाड़ में ही दफना दिया गया होता कभी ये मुद्दा उठता ही नहीं. सामना के संपादकीय में कहा- मेमन की कब्र का मुद्दा ऐसे वक्त में उठाया जा रहा है जब राज्य प्राकृतिक आपदाओं और किसानों की आत्महत्या से जूझ रहा है.


Maharashtra Lumpy Virus: महाराष्ट्र में बढ़ने लगा लंपी वायरस का खतरा, CM शिंदे ने दिए रोकथाम के निर्देश