Aaditya Thackeray Poster: आदित्य ठाकरे आज नागपुर के दौरे पर हैं. कोराडी थर्मल पावर प्लांट के लिए महानिर्ति द्वारा चिन्हित नंदगांव में राख तालाब स्थल पर जाएंगे. कुछ दिनों पहले देखा गया था कि जिले में अजित पवार और सुप्रिया सुले को भावी मुख्यमंत्री के रूप में बैनर लगाए गए थे. राज्य के भावी मुख्यमंत्रियों की सूची में अजित पवार, सुप्रिया सुले, देवेंद्र फडणवीस के बाद अब आदित्य ठाकरे का भी नाम सामने आया है.
नागपुर में लगे आदित्य ठाकरे के पोस्टर
महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री आदित्य ठाकरे ने नागपुर जिले के रामटेक के पास मानसर में बैनर लगाये गए थे. आदित्य ठाकरे के बैनर नागपुर में उद्धव ठाकरे गुट की युवा सेना ने लगाए हैं. आदित्य ठाकरे को भावी मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाने वाले बैनरों से राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है. आदित्य ठाकरे आज कुछ घंटों के लिए नागपुर आ रहे हैं. आदित्य ठाकरे अपने नागपुर दौरे के दौरान रामटेक लोकसभा क्षेत्र के पारशिवानी तालुका के तहत वरदा और नंदगांव क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
कोयला उद्योग से होने वाले प्रदूषण और फसल को हुए नुकसान को लेकर वे वरदा में किसानों से मिलेंगे. नंदगांव क्षेत्र में थर्मल पावर प्लांट की राख को स्टोर करने के लिए महानिमित्री द्वारा चुनी गई जगह पर स्थानीय लोगों के विरोध के कारण आदित्य ठाकरे नंदगांव क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों से भी मिलने जा रहे हैं.
बता दें, इससे पहले महाराष्ट्र में एनसीपी की तरफ से कई नेताओं के पोस्टर लग चुके हैं जिनमें इन्हें महाराष्ट्र जे भावी सीएम के रूप में दिखाया गया था. एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और अजित पवार के पोस्टर भी लग चुके हैं. यही नहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को लेकर भी भावी सीएम के पोस्टर लगे थे.