एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aaditya Thackeray Education: जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं आदित्य ठाकरे? कितने करोड़ की है संपत्ति और किन चीजों का शौक रखते हैं
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री ने 20 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा था. आदित्य ठाकरे ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे राज्य के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वर्तमान में वर्ली से विधायक और कैबिनेट मंत्री हैं. आदित्य ठाकरे शिवसेना की युवा शाखा के भी प्रमुख हैं.
अगर उनकी की पढ़ाई की बात करें तो आदित्य ठाकरे की स्कूली शिक्षा बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से हुई इसके बाद वे सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से इतिहास से ग्रेजुएशन पढ़ाई की. स्नातक करने के बाद आदित्य ठाकरे ने के.सी. लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई भी की.
- आदित्य ठाकरे को फोटोग्राफी का शौक है. इसके अलावा उन्हें कविताएं लिखते हैं.
- उन्होंने कई फिल्मी गाने भी लिखे हैं. साल 2007 में आदित्य ठाकरे की कविताओं को ‘my thoughts in white and black’ नाम से किताब में प्रकाशित किया गया था.
- आदित्य ठाकरे युवाओं आइकन हैं उन्हें खेलों से काफी लगाव भी है.
- आदित्य ठाकरे साल 2017 में मुंबई फुटबॉल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बने थे. इसके बाद साल 2018 में उन्हें शिवसेना पक्ष के नेता बनाए गए थे.
20 साल की उम्र में राजनीति में रखा था कदम
- आदित्य ठाकरे ने साल 2010 में राजनीति में कदम रखा था उस समय वे महज 20 साल के थे. आदित्य पहली बार तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने रोहिंटन मिस्त्री की किताब सच अ लॉन्ग जर्नी का विरोध किया था.
- बाद में उनके इस विरोध ने व्यापक रुप ले लिया और अंत मे मुंबई यूनिवर्सिटी को इस किताब को सिलेबस से हटाना पड़ा.
- 2017 में आदित्य ठाकरे ने शिवसेना में हजारों युवाओं को जोड़ने का काम किया. जिसकी बदौलत यूनिवर्सिटी में हुए सीनेट के चुनाव में शिवसेना ने 10 के 10 सीटों पर जीत दर्ज की.
आदित्य ठाकरे के पास है बीएमडब्लयू
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले आदित्य ठाकरे ने बताया था कि उनके पास 17 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.
- उनके अलग-अलग बैंक अकाउंट में 10 करोड़ से अधिक रुपये है. आदित्य के पास एक बीएमडब्ल्यू कार भी है. इसके अलावा उनके पास एक करोड़ की ज्वैलरी भी है.
यह भी पढ़ें
Durg News: छत्तीसगढ़ का सबसे अमीर नगर निगम बनेगा भिलाई चरोदा, मेयर ने बनाया एक्शन प्लान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
बॉलीवुड
चुनाव 2024
चुनाव 2024
Advertisement