Shiv Sena on Uddhav Thackeray: एकनाथ शिंदे गुट के नेता रामदास कदम ने शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. एक ओर अंदरखाने खबरें आ रही हैं कि उद्धव ठाकरे विपक्षी गठबंधन से दूरी बनाने के मूड में हैं तो वहीं शिंदे गुट अब उन पर निशाना साधने में लग गया है. रामदास कदम का कहना है कि वह दिन दूर नहीं जब उद्धव ठाकरे रात के अंधेरे में अपने परिवार के साथ देश छोड़ कर भी भाग जाएंगे.
वहीं, रामदास कदम ने महाराष्ट्र चुनाव में ईवीएम के जरिए बेईमानी के आरोप पर भी विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी जब भी हारता है तो ईवीएम पर इल्जाम लगा देता है. ईवीएम पर आरोप लगा कर एमवीए महाराष्ट्र की जनता को भटकाना चाहता है.
'उद्धव ठाकरे ने दिया बाल ठाकरे की विचारधारा को धोखा'
उद्धव सेना के आगामी चुनाव अकेले लड़ने की अटकलों पर भी एकनाथ शिंदे के नेता ने प्रतिक्रिया दी है. उद्धव ठाकरे के एमवीए छोड़ने के कयासों पर रामदास कदम ने कहा कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब वह रात दो बजे अपने परिवार को लेकर देश छोड़ कर भाग जाएंगे. रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया कि उन्होंने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की विचारधारा का अपमान किया है.
केवल 20 सीटें बचा सकी उद्धव सेना
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 132 सीटों पर प्रचंड जीत पाई है. वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 सीट और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासलि की है. विपक्षी दल एमवीए को बुरी तरह से मुंह की खानी पड़ी है. शिवसेना यूबीटी ने 20 सीटें, कांग्रेस ने 16 और एनसीपी एसपी ने केवल 10 सीटें जीती हैं.
यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे की देर रात अमित शाह से मुलाकात, CM के बदले अपने लिए मांगा ये बड़ा पद, पार्टी के लिए भी रखी मांग