Maharashtra News: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पार्टी की नेत्री ज्योति वाघमारे (Jyoti Waghmare) ने 'लड़की बहिन योजना' को लेकर उद्धव ठाकरे की टिप्पणी पर कहा कि जो इंसान हमें पसंद नहीं करता, अगर उसे नमक भी दिया जाए तो कहेगा कि वह खारा नहीं है. दरअसल, उद्धव ठाकरे ने इस योजना को घूस करार दिया था.
ज्योति वाघमारे ने कहा, ''झुकना उद्धव ठाकरे की फितरत बन गई है. सत्ता के लिए नीति को छोड़कर, हिंदुत्व को छोड़कर वो झुक गए हैं. लाड़ली बहन योजना का प्यार महाराष्ट्र की करोड़ों महिलाओं को मिल रहा है. यह केवल योजना नहीं रह गई है. सम्मान का मूवमेंट हो गई है. महिलाएं सीएम को कलाई में राखी बाधने की राह देखती हैं.''
वाघमारे ने कहा, ''एक तरफ वह टिप्पणी कर रहे हैं और दूसरी तरफ जहां उनकी इंडिया गठबंधन की सरकार है, वहां हमारी कॉपी कर रहे हैं. कहीं न कहीं स्वीकार कर लिया है यह योजना अच्छी है. जो इंसान हमें पसंद नहीं करता तो अगर उसे नमक भी खिलाएंगे तो कहते हैं कि खारा नहीं है.''
सौतेले भाइयों को दिखाई जाएगी जगह - ज्योति
शिवसेना नेत्री ने कहा, ''मैं देश की सभी बहनों से पूछती हूं कि लाडली बहन योजना घूस है क्या. वह (उद्धव) बोल रहे हैं कि भीख है, क्या उद्धव जी महाराष्ट्र की महिलाओं को भिखारी मानते हैं. एक बहन अपने भाई को राखी बांधती है तो भाई से प्यार से जो देता है तो क्या भीख देता है. यह तो भारत की संस्कृति है. यह तो अपमान कर रहे हैं. महाराष्ट्र की महिलाएं खुश हैं. ये जो सौतेले भाइयों को उनकी जगह दिखाएगी.''
उद्धव ने योजना को लेकर कही थी यह बात
उद्धव ठाकरे ने शनिवार को पुणे में एक कार्य़क्रम में लड़की बहिन योजना पर कहा था कि सरकार घूस देकर वोट लेना चाहती है. लेकिन महिलाओं से पूछता हूं कि 1500 रुपए में घर चलता है क्या? उद्धव ठाकरे ने भले ही इस योजना पर सवाल उठाया हो लेकिन झारखंड की इंडिया गठबंधन सरकार ने ऐसी ही एक योजना की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- Mumbai: पति का सड़क पर मिला शव, जानकारी देने घर पहुंची पुलिस तो पत्नी भी पाई गई मृत