Maharashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने शिक्षा मंत्री को चिट्ठी लिखकर परीक्षा में बुर्का पहनने पर बैन लगाने की मांग की है. इस पर महायुति के घटक दल शिवसेना के नेता राजू वाघमार की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने कहा कि अगर मतदान में बुर्का पहनने की इजाजत दी जाती है तो फिर परीक्षा में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
नितेश राणे ने शिक्षा मंत्री से मांग की है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बुर्का पहनने पर रोक लगाई जाए. इस समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में राजू वाघमारे ने कहा, " उन्होंने जो कहा उनका आधा बयान सही है कि महायुति तुष्टिकरण की राजनीति बर्दास्त नहीं करेगी लेकिन साथ ही उन्होंने बच्चों की परीक्षा को लेकर जो कहा कि हिजाब नहीं पहन सकते हैं अगर वोटिंग में इसकी अनुमति है तो फिर परीक्षा के लिए उसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहए.''
नैतिक रूप से मांग स्वीकार नहीं- राजू वाघमारे
शिवसेना नेता ने आगे कहा, '' अगर चुनाव में किसी को आपत्ति है तो कोई भी प्रत्याशी बदल सकते हैं लेकिन परीक्षा में हमें नहीं लगता कि इस तरह के बयान को आगे ले जाना चाहिए. यह धरती छत्रपति शिवाजी माहारज , फुले और अंबेडकर के विचारों की धरती है. इस महाराष्ट्र में इस तरह की चीजें नैतिक रूप से स्वीकार्य नहीं हैं.''
पीएम मोदी के बयान पर यह बोले राजू वाघमारे
दिल्ली चुनाव में पीएम मोदी ने भी रैली की है. रैली के दौरान उन्होंने कहा, ''आप-दा वालों की लुटिया यमुना में डूब गई.'' पीएम मोदी के इस बयान पर राजू वाघमारे ने कहा, ''आम आदमी पार्टी के नेताओं की काफी आलोचना हुई है, उनके नेता जेल में रहे हैं. उनपर शराब घोटाले के आरोप हैं, पूरी दिल्ली की स्थिति खराब है. चाहे जन स्वास्थ्य की बात हो या सुविधाओं की. सभी मोर्चे पर खराब है. आप दिल्ली में विफल रही है. इसलिए पीएम मोदी ने कहा कि आप-दा की लुटिया डूबने वाली है. मुझे लगता है कि यह होगा.'
ये भी पढ़ें- 'कई आरोप लगाने की कोशिश हुई, लेकिन...', दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को लेकर क्या बोले आदित्य ठाकरे?