Rahul Gandhi on Reservation: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिष्ठित जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए ऐसा बयान दिया जिसके बाद वो बीजेपी और शिवसेना के निशाने पर आ गए हैं.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता होगी और अभी ऐसा नहीं है. यहां विश्वविद्यालय के छात्रों ने राहुल से आरक्षण को लेकर सवाल किया था और पूछा था कि यह कब तक जारी रहेगा. इस पर उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत में (आरक्षण के लिहाज से) निष्पक्षता होगी, तब हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे. अभी भारत इसके लिए एक निष्पक्ष जगह नहीं है.’’
क्या बोले संजय निरुपम?
राहुल गांधी के इसी बयान को लेकर अब एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस पर हमला बोला है. निरुपम ने कहा, कल अमेरिका में राहुल गांधी ने एक बयान जारी किया कि जब इंडिया एक फेयर प्लेस में होगा तब रिजर्वेशन स्क्रैप कर देंगे. इस बयान के बाद कांग्रेस का रिजर्वेशन विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने संविधान खतरे में होने का फर्जी नैरेटिव चलाकर लोगों को भटकाया. हमें पता है कांग्रेस में वही होता है जो राहुल गांधी कहते हैं. वहां अध्यक्ष सिर्फ नाम का है. मैं उस हर समाज से पूछता हूं कि क्या वे सभी राहुल गांधी के बयान से सहमत हैं.
निरुपम ने आगे कहा, महाराष्ट्र में आरक्षण बड़ा विषय है, मराठा समाज आरक्षण को लेकर लड़ रहा है. मेरा उद्धव ठाकरे और शरद पवार से सवाल है की क्या वे राहुल गांधी के बयान से सहमत हैं. कांग्रेस हमेशा से ही आरक्षण विरोधी रहा है.
राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान को लेकर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण के खिलाफ हैं और संविधान के इस प्रावधान के खिलाफ उनका पूर्वाग्रह अमेरिका में जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत के दौरान खुलकर सामने आया है.
ये भी पढ़ें: 'इसके जिम्मेदार केवल नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू हैं', मणिपुर पर संजय राउत का बड़ा बयान