Maharashtra Politics: संजय राउत का दावा- 'शिंदे गुट के कई MLA हमारे संपर्क में, महाराष्ट्र में फिर पलट सकती है सत्ता'
Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. शिवसेना नेता संजय राउत का दावा है कि शिंदे गुट के कई विधायक उनके संपर्क में हैं.
Maharashtra Political News: शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के कई विधायक हमारे संपर्क में है. इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कह दिया कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से एक सत्ता पलट सकती है. गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे ने अपने साथ विधायकों को लेकर बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में नई सरकार बनाई. 30 जून को शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना सेना के विधायकों के जाने के बाद उद्धव ठाकरे को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था और महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी.
संजय राउत ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात
इससे पहले गुरुवार को ही संजय राउत ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और 12 बागी सदस्यों को अयोग्य घोषित करने की मांग की. निचले सदन में शिवसेना के ये 12 सांसद एकनाथ शिंदे गुट के साथ हैं. बैठक के बाद राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने लोकसभा में शिवसेना के 12 सांसदों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है.’’
लोकसभा में शिवसेना के इन 12 सांसदों ने राहुल शेवाले को अपना नेता घोषित किया है तथा भावना गवली को पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया है. शेवाले ने इस बात पर जोर दिया है कि 12 सांसदों ने लोकसभा में अलग गुट नहीं बनाया है बल्कि सिर्फ सदन में पार्टी के नेता के रूप में विनायक राउत को बदला है. लोकसभा अध्यक्ष ने शेवाले को लोकसभा में शिवसेना के नेता के रूप में मान्यता दे दी है.