Mumbai: जब से महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की राहें जुदा हुई हैं, तब से आए दिन शिवसेना सांसद संजय राउत भाजपा पर तीखे हमले करते रहे हैं, लेकिन हाल ही में एक मीडिया चैनल से हुई बातचीत में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ की दिल खोलकर तारीफ की. दरअसल संजय राउत से पूछा गया कि यूपी में लाउडस्पीकर को लेकर तेजी से कार्रवाई हो रही है, राज ठाकरे सीएम योगी ती कारीफ कर रहे हैं. इस पर राउत ने कहा कि वह सीएम योगी का बहुत सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ हिंदुओं की राजनीति करते हैं और उन्होंने यूपी में विकास कार्य किए हैं.


बेहद आदर के साथ मिलते हैं सीएम योगी


उन्होंने आगे कहा कि जब भी वे अयोध्या जाते हैं और यदि इस बीच उनकी सीएम योगी से मुलाकात हो जाती है तो वे बेहद सम्मान और आदर के साथ एक-दूसरे से मिलते हैं. राउत से सीएम योगी की तो जमकर तारीफ की लेकिन राज ठाकरे के नहीं बख्शा. राज ठाकरे को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि वह पहले यूपी के मुख्यमंत्रियों को काफी कुछ ऊल-जलूल कहते थे, यहां तक की वह पहले सीएम योगी को टकलू कहकर संबोधित करते थे और उनकी कार्यशैली का मजाक उड़ाते थे.


राज ठाकरे पर कसा तंज


सड़कों पर पढ़ी जाने वाली नमाज को लेकर भी राउत ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सर्वप्रथम यह मुद्दा बाला साहेब ठाकरे ने उठाया था. उन्होंने लाउडस्पीकर को लेकर राज ठाकरे की चेतावनी पर तंज कसते हुए कहा कि जिसकी खुद की पार्टी डेड हो गई हो, वो किसी को क्या डेडलाइन देगा. मालूम हो कि राज ठाकरे ने राज्य सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया है. ऐसा न करने पर उन्होंने मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालिसा का पाठ करने और पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.


यह भी पढ़ें:


Katrina Kaif Struggle: कभी चार लाख लेकर मुंबई आई थीं कैटरीना कैफ, काफी स्ट्रगल के बाद अब जीती हैं लग्जरी लाइफ


Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा और रवि राणा को मिलेगी बेल या रहेंगे जेल में? आज मुंबई कोर्ट में होगी जमानत अर्जी पर सुनवाई