Sanjay Raut News: लोकसभा की मुंबई उत्तर पश्चिम सीट (Mumbai North West Seat) को लेकर विवाद जारी है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि शिंदे गुट के नेता रविंद्र वायकर लोकसभा नहीं पहुंचेंगे.
राउत ने कहा, ''ये वायकर को पहले शिव सेना में था. हमारे समर्थन से एमएलए बन गया, मंत्री बन गया, बीएमसी के स्टैंडिग चेयरमैन बन गया और अब ये ईडी और सीबीआई के डर से भाग गया. हम नहीं भागे, ये हमे क्यों ज्ञान दे रहा है.''
लोकसभा नहीं पहुंचेंगे वायकर- संजय राउत
संजय राउत ने कहा, ''हमने ईवीएम नहीं, सिस्टम पर आरोप किया है. वायकर चोरी चपाती करके चुनाव जीते हैं, पूरा बोगस खेल हुआ है ये. रविंद्र वायकर लोकसभा नहीं पहुंचेंगे.''
बता दें कि मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट की काउंटिंग प्रक्रिया विवाद के केंद्र में है. इस सीट पर वायकर ने महज 48 वोट से जीत हासिल की है. वायकर के रिश्तेदार पर मतगणना केंद्र के अंदर कथित तौर पर मोबाइल फोन ले जाने का मामला दर्ज किया गया है. यहां की व्यवस्था को लेकर शिवसेना यूबीटी का कहना है कि वो इसे अदालत में चुनौती देने वाली है.
किसे कितने वोट?
एकनाथ शिंदे की शिवसेना के रविंद्र वायकर ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल गजानन कीर्तिकर को हराया है. वायकर को 452644 वोट मिले हैं. वहीं गजानन को 452596 वोट मिले. दिलचस्प है कि अमोल कीर्तिकर के पिता गजानन कीर्तिकर शिंदे गुट में हैं.
सीएम शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने देर रात की लंबी बैठक, क्या होगा कैबिनेट विस्तार?