Budget 2024: मोदी सरकार के बजट पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'नापसंद महाराष्ट्र' योजना शुरू की है.


उन्होंने प्रेस नोट जारी कर कहा, ''पिछले 10 सालों में महाराष्ट्र नोच डाला और मुंबई लूट लिया,  लेकिन हर बजट में महाराष्ट्र को निराश किया. महाराष्ट्र को और कितना अन्याय सहना होगा? जब तक दिल्ली के जूते चाटने वाली असंवैधानिक सरकार है, तब तक यह अन्याय जारी रहेगा. असंवैधानिक सरकार की कीमत महाराष्ट्र को चुकानी पड़ रही है.''


क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी?


दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) का कहना है कि बजट में महाराष्ट्र का जिक्र तक नहीं है. जबकि टैक्स देने के मामले में महाराष्ट्र टॉप राज्यों में आता है. उद्धव गुट की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि बिहार-आंध्र प्रदेश स्पेशल स्टेटस नहीं दिया गया है. वो इसकी मांग करते थे.


उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र को हर बजट में इन्नोर किया जाता रहा है. महाराष्ट्र से टैक्स लेकर, उन्हें कोई फंड नहीं दिया जाता है. ये महाराष्ट्र को शर्मिंदा करने जैसा है.''


बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. यहां मुख्यतौर पर महायुति (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी) और एमवीए (कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी एसपी) के बीच मुकाबला है.


विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन


आज (23 जुलाई) लोकसभा में बजट पेश किए जाने के बाद एमवीए के नेताओं ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया और महाराष्ट्र को कुछ भी नहीं देने के आरोप लगाए.






प्रदर्शन के दौरान मोदी सरकार हाय-हाय के नारे लगाए.


Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट पर संजय राउत की प्रतिक्रिया, 'सरकार बचाने के लिए पीएम को...'