(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: विधान परिषद के सत्र में भाग लेंगे उद्धव ठाकरे, सरकार गिरते ही की थी सदस्यता छोड़ने की घोषणा!
Maharashtra News: उद्धव ठाकरे राज्य विधान परिषद के मॉनसून सत्र में शामिल नहीं हुए थे. मुख्यमंत्री पद जाने के बाद ठाकरे ने कहा था कि वह राज्य विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विधान पार्षद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सोमवार से यहां शुरू हो रहे विधान परिषद के शीतकालीन सत्र में भाग लेंगे. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार (Ajit Pawar) ने रविवार को यह जानकारी दी. बता दें कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे मुंबई में राज्य विधान परिषद के मॉनसून सत्र में शामिल नहीं हुए थे.
पवार ने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र विधान परिषद के) शीतकालीन सत्र में मौजूद रहेंगे.” इस साल जून में मुख्यमंत्री पद छोड़ने की घोषणा के बाद ठाकरे ने कहा था कि वह राज्य विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे देंगे. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कई विधायकों के विद्रोह के बाद ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी. इसके बाद, एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने थे.
सीमा विवाद पर शिवसेना ने PM मोदी को घेरा
उधर, उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने रविवार को नरेंद्र मोदी पर महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी रूस और यूक्रेन को रोकने के लिए मध्यस्थता करने के लिए तो आगे आ जाते हैं, लेकिन कर्नाटक सीमा विवाद को नजरअंदाज करते हैं. उन्होंने कहा कि संसद को इस 70 साल पुराने इस विवाद का हल खोजने का प्रयास करना चाहिए, जो अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.
संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के रोकटोक नाम से कॉलम में लिखा, 'पीएम मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध की मध्यस्थता करते हैं, लेकन महाराष्ट्र-कर्नाटक विवाद सीमा विवाद पर आंखें मूंदे हुए हैं...यह एक अच्चे राजनेता की निशानी नहीं.' महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Mumbai: मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन ड्रग्स तस्करों को दबोचा, 135 लाख की ड्रग्स बरामद