Shiv Sena MLAs Row: 'शिवसेना का धनुष बाण हमारे साथ', विधायकों की अयोग्यता पर फैसले से पहले सीएम शिंदे का बड़ा बयान
Shiv Sena MLA Disqualificatioin: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का हिंगोली से बड़ा बयान सामने आया है. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा है.
Shiv Sena MLA Disqualificatioin Verdict: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने हिंगोली में कहा, शिवसेना का धनुष बाण हमारे साथ है. बाला साहेब का आशीर्वाद भी हमारे साथ है. मैं घर बैठे रहने वाला मुख्यमंत्री नहं हूं. हिंगोली में रैली कर रहे हैं एकनाथ शिंदे. इस दौरान उन्होंने कहा, इस बार फिर मोदी सरकार अबकी बार 400 पार.
सीएम शिंदे का बयान
एक-दूसरे के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली शिवसेना गुटों की याचिकाओं पर महत्वपूर्ण फैसले से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को गुणदोष के आधार पर अपना फैसला देना चाहिए. शिंदे ने यहां पत्रकारों से कहा कि वह आदेश के बाद विस्तृत प्रतिक्रिया देंगे. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने उनके संगठन को ‘शिवसेना’ नाम और पार्टी के ‘धनुष और तीर’ निशान को बनाए रखने की अनुमति दी है. विधान भवन के अधिकारियों ने कहा है कि नार्वेकर 10 जनवरी (बुधवार) को शाम चार बजे अयोग्यता याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाएंगे.
क्या बोले सीएम शिंदे?
शिंदे ने कहा कि उनके गुट के पास विधानसभा में 67 प्रतिशत और लोकसभा में 75 प्रतिशत सदस्य हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने मैच फिक्सिंग (शिवसेना और विधानसभा अध्यक्ष के बीच) का आरोप लगाया है. उन आरोपों में कोई दम नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष को गुणदोष के आधार पर फैसला लेना चाहिए.’’ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने उच्चतम न्यायालय में एक हलफनामा दायर कर शिंदे और विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर के बीच हाल में हुई बैठक पर आपत्ति जताई है, जिससे दोनों पक्षों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. शिंदे उन विधायकों में शामिल हैं जिनकी अयोग्यता की मांग की गई है.
नार्वेकर से मुलाकात कही ये बात
रविवार को नार्वेकर से अपनी मुलाकात की आलोचना का जिक्र करते हुए शिंदे ने कहा, ‘‘हमने विपक्षी विधायकों के विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में भोजन करने पर कभी आपत्ति नहीं जताई.’’ शिंदे ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष आधिकारिक तौर पर अपने आधिकारिक वाहन में और दिन के उजाले में आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने कोस्टल रोड समेत उनके निर्वाचन क्षेत्र में परियोजनाओं को लेकर मुलाकात की थी.