Shiv Sena MLAs Row: CM शिंदे से मुलाकात और उद्धव गुट के SC जाने पर राहुल नार्वेकर का आया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?
Shiv Sena MLA Disqualification: महाराष्ट्र की सियासत में उस वक्त बवाल मच गया जब शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले पर फैसला सुनाने से पहले राहुल नार्वेकर CM शिंदे से मिले. इसपर उनका बयान सामने आया है.
Rahul Narwekar Eknath Shinde Meeting: शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर फैसला सुनाने से पहले राहुल नार्वेकर और सीएम शिंदे की मुलाकात ने महाराष्ट्र में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. इसपर अब विधानसभा अध्यक्ष का बयान सामने आया है. राहुल नार्वेकर ने कहा कि इस प्रकार के आरोप केवल दबाव डालने के लिए किए जाते हैं, पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें ( उद्घव ठाकरे) इस बात की जानकारी होगी कि एक विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री से किन कारणों को लेकर मिलता है. एक विधायक होने के नाते भी कई काम होते हैं, जिसको लेकर मेरी उनसे चर्चा होनी थी यह चर्चा 3 तारीख को होने वाली थी लेकिन मेरी तबीयत खराब होने के चलते हम मिल नहीं पाए और इसीलिए बाद में मुलाकात की.
क्या बोले विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर?
नार्वेकर ने आगे कहा, विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते मेरे कई और भी कर्तव्य हैं. रही बात कोर्ट जाने की तो यह उनका संवैधानिक अधिकार है. फैसले के ऊपर सही समय पर बात की जाएगी. मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष दोनों के बीच मुलाकात रविवार के दिन हुई थी. दोनों के बीच में हुई मीटिंग को लेकर उद्धव गुट की तरफ से नाराज की जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया गया है.
सीएम शिंदे और राहुल नार्वेकर की मुलाकात
महाराष्ट्र में राहुल नार्वेकर और सीएम एकनाथ शिंदे की मुलाकात ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. राहुल नार्वेकर ने सीएम शिंदे से मुलाकात पर बड़ा बयान दिया है. मीडिया से बात करते हुए नार्वेकर ने कहा, "यह फैसला कानून के अनुरूप होगा. सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के प्रावधानों के अनुपालन में जो निर्देश दिए हैं. यह परिणाम उसी के आधार पर होगा. यह फैसला सभी को न्याय दिलाएगा." इस फैसले से संविधान की 10वीं अनुसूची की अभूतपूर्व समझ बनेगी.”