Shiv Sena MLAs Disqualification: महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) ने शिवसेना विधायकों की अयोग्यता को लेकर बुधवार को फैसला सुना दिया है. यह फैसला सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के पक्ष में गया है. इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार (Sharad Pawar) गुट के नेता जितेंद्र आह्वाड (Jitendra  Awhad) ने कहा कि यह तो होना ही था.


बता दें कि बुधवार सुबह से दोनों ही गुटों के समर्थकों को फैसला का इंतजार था. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद गुट ने उम्मीद जाहिर की थी कि फैसला उनके हित जाएगा जबकि उद्धव ठाकरे गुट ने भी अपने हित में फैसला आने की उम्मीद जताई थी. हालांकि फैसले में उद्धव गुट को बड़ा झटका लगा है. उधर, स्पीकर राहुल नार्वेकर ने बताया कि ठाकरे गुट की दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि नियमों को ताक पर रखा गया था. दूसरी तरफ उद्धव गुट की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. शिवसेना-यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने तंज करते हुए कहा कि ''इस देश में जो होता है जो मंजूरे अमित शाह और नरेंद्र मोदी होता है.'' प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि स्पीकर ने नियमों का उल्लंघन करते हुए फैसला सुनाया है. 


फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएगी शिवसेना-यूबीटी?
उधर, मुंबई से लेकर नासिक तक शिवसेना के समर्थकों में जश्न का माहौल है. वे ढोल और नगाड़े लेकर जश्न मना रहे हैं. इस बीच शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम शिंदे गुट की शिवसेना नहीं बल्कि असली शिवसेना हैं. मुंबई में कार्यकर्ता सीएम शिंदे के समर्थन में नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि अभी तक डीटेल फैसला विधायकों के पास ,नहीं आया है. उद्धव ठाकरे गुट के पास सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प बचा हुआ है.


ये भी पढ़ें- उद्धव गुट के नेता रविंद्र वायकर को ED ने भेजा समन, 17 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया