(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र के स्पीकर के फैसले के बाद शरद पवार की पहली प्रतिक्रिया, बोले- 'अब उद्धव ठाकरे को...'
Shiv Sena MLAs Disqualification Verdict: महाराष्ट्र के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने उद्धव ठाकरे गुट की मांग को खारिज करते हुए एकनाथ शिंदे के पक्ष में फैसला सुनाया. अब शरद पवार की प्रतिक्रिया आई है.
Shiv Sena MLAs Row: एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde) के 16 विधायकों की सदस्यता बरकरार रहेगी. महाराष्ट्र के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने एकनाथ शिंदे गुट के पक्ष में फैसला सुनाया. अब इस पर एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद उद्धव को सुप्रीम कोर्ट जाना होगा. उन्हें सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिलने की उम्मीद है. अंबादास दानवे ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाएंगे और इस फैसले को चुनौती देंगे. सुप्रीम कोर्ट ने सुभाष देसाई के मामले में कहा था कि पार्टी संगठन महत्वपूर्ण है.
शरद पवार ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ''इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट जाना होगा. उन्हें सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद है. अंबादास दानवे ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और फैसले को चुनौती देंगे. सुप्रीम कोर्ट ने सुभाष देसाई के केस में कहा था कि पार्टी का संगठन महत्वपूर्ण होता है.''
यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अपमान- उद्धव ठाकरे
उधर, उद्धव ठाकरे ने इस फैसले को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है और साथ ही कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अपमान है. ठाकरे ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही साफ कहा था कि गवर्नर ने अपने पद का दुरुपयोग किया था और गलत निर्णय लिया था. हम आगे लड़ाई जारी रखेंगे और हमें सुप्रीम कोर्ट में पूरा भरोसा है. सुप्रीम कोर्ट जनता और शिवसेना को पूरा न्याय दिए बिना नहीं रुकेगा.'' उधर, स्पीकर के फैसले से सीएम एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों की कुर्सी बच गई है जिनके खिलाफ अयोग्यता याचिका दाखिल की गई थी. 'असली शिवसेना किसकी' की लड़ाई में उद्धव गुट बीजेपी पर भी हमलावर है. संजय राउत ने जहां बीजेपी पर षडयंत्र करने का आरोप लगाया है तो वहीं शिवसेना-यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने यह कहकर तंज मारा है कि जो होता है 'मंजूर-ए-नरेंद्र मोदी और अमित शाह होता है.'
ये भी पढ़ें- Shiv Sena MLAs Row: एकनाथ शिंदे के पक्ष में गया स्पीकर का फैसला, शरद पवार गुट के नेता बोले- 'ये तो...'