Shiv Sena MLA Disqualification Verdict: अकोला जिले के बालापुर से ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का 'नार्को टेस्ट' कराने की मांग की है. नितिन देशमुख ने कहा, नतीजा पहले से ही तय हैं . जैसा कि बीजेपी ने कहा है. अगर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का 'नार्को टेस्ट' कराया जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. जो देशद्रोही हैं उन्हें आज के नतीजे को देखकर रात में नींद नहीं आएगी. हमें नतीजे की चिंता नहीं है. नतीजा कुछ भी हो, हमें जनता पर भरोसा है.'
अयोग्यता पर फैसले से पहले क्या बोले वैभव नायक?
ABP माझा के अनुसार, वैभव नायक ने कहा, विधायक अयोग्यता का नतीजा दो दिन पहले तय हुआ. अभी पता चला है कि परिणाम हमारे खिलाफ जाएगा, इसलिए अभी परिणाम को लेकर उत्साहित नहीं हूं. मैं अभी मंत्रालय में शिंदे समूह और अजित पवार समूह के दो विधायकों से मिला हूं और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि परिणाम हमारे खिलाफ होंगे. ठाकरे ग्रुप के विधायक वैभव नाइक ने कहा कि अगर फैसला हमारे खिलाफ आया तो हम दोबारा कोर्ट जाएंगे.
क्या बोले नितिन देशमुख?
हम जिले और राज्य से अधिक से अधिक संख्या में विधायक चुनकर उद्धव साहब के हाथों को मजबूत करेंगे. नितिन देशमुख ने कहा कि हमारे भगवान बाला साहेब का आशीर्वाद हमारे साथ है.
क्या बोले संजय गायकवाड़?
शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने ठाकरे गुट के विधायक नितिन देशमुख की विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के नार्को टेस्ट की अजीब मांग पर पलटवार किया है. बता दें, अबसे कुछ ही देर बाद महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर फैसला देने वाले हैं. शिवसेना के 16 ऐसे विधायक हैं जिसपर अयोग्यता की तलवार लटक रही है. ये भी बता दें, 16 विधायकों में एक नाम एकनाथ शिंदे का भी है.
ये भी पढ़ें: उद्धव गुट के नेता रविंद्र वायकर को ED ने भेजा समन, 17 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया