Maharashtra: अगर अयोग्य घोषित हुए विधायक तो शिंदे के सिंहासन पर गिरेगी गाज, समझें महाराष्ट्र के मुखिया की कुर्सी का पूरा गुणा भाग
Shiv Sena MLA Disqualification: महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों पर अयोग्यता की तलवार लटक रही है. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर आज 4 बजे इसे लेकर बड़ा फैसला सुना सकते हैं.
Shiv Sena MLA Disqualification Verdict: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों की अयोग्यता को लेकर आज फैसला होना है. सीएम शिंदे समेत आज 16 विधायकों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर अपना फैसला सुनायेंगे. शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर फैसले से ठीक पहले दोपहर 3:00 बजे शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक दक्षिण मुंबई स्थित बालासाहेब ठाकरे भवन जाएंगे. शाम 4 बजे बालासाहेब भवन से सभी विधायक विधान भवन जाएंगे. 16 विधायकों पर फैसले से पहले महाराष्ट्र में सियासी हलचल भी तेज हो गई है.
फैसला पक्ष में नहीं आया तो क्या होगा?
ऐसे में अब ये भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि अगर फैसला सीएम एकनाथ शिंदे के पक्ष में आता है तो क्या होगा या अगर ये फैसला सीएम एकनाथ के खिलाफ आता है तो क्या होगा. इस बीच जान लीजिये की किसके पास कितनी सीटें हैं.
#WATCH शिवसेना विधायक की अयोग्यता पर आज होने वाले फैसले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "हमारे पास बहुमत है। इसी के बलबूते पर हमें चुनाव आयोग ने असली शिवसेना के रूप में माना है। परिणाम योग्यता पर होना चाहिए। हमारी सरकार मजबूती से काम कर रही है इसलिए उनके पैरों… https://t.co/wbfujAJA0d pic.twitter.com/8zfVWjLn7I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024
समझें सीटों का पूरा गणित
कुल सीटें– 288
बहुमत – 145
शिंदे सरकार– 203
- बीजेपी– 104
- शिवसेना– 40
- एनसीपी (अजित)– 41
- अन्य– 18
विपक्ष– 84
- शिवसेना (UBT)– 16
- एनसीपी (शरद)– 12
- कांग्रेस – 45
- अन्य – 7
सरकार पर असर
अगर 16 विधायक (शिंदे+15) अयोग्य घोषित हो गए तो
- बहुमत– 137
- सरकार– 187
बगावत पर कानूनी लड़ाई का टाइम लाइन
20 जून 2022- एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 15 विधायक सूरत पहुंचे
23 जून 2022- 16 बागी विधायकों को अयोग्यता का नोटिस
25 जून 2022- बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
26 जून 2022- सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों को राहत दी
3 जुलाई 2022- विधानसभा के नए स्पीकर ने शिंदे गुट को मान्यता दी
23 अगस्त 2022- केस सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ को ट्रांसफर
16 मार्च 2023- संविधान पीठ ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा
11 मई 2023- सुप्रीम कोर्ट का उद्धव सरकार को बहाल करने से इनकार
11 मई 2023- विधानसभा स्पीकर को विधायकों की अयोग्यता पर फैसला करने का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?
17 अक्टूबर 2023- सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्यता केस में टाइम टेबल बताने का निर्देश दिया
30 अक्टूबर 2023- फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 31 दिसंबर तक का समय तय किया
15 दिसंबर 2023- सुप्रीम कोर्ट ने डेडलाइन 10 जनवरी तक बढ़ाई