Prakash Surve Letter to Eknath Shinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को मगाथाने विधानसभा के शिवसेना (Shiv Sena) विधायक प्रकाश सुर्वे (Prakash Surve) ने एक लेटर लिखा. इस लेटर में शिवसेना विधायक ने सीएम एकनाथ शिंदे से नवरात्रि (Navratri) के दौरान कोरोना (Corona) के कारण लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने की मांग की. शिवसेना विधायक ने अपने लेटर में मांग की गुजरात, राजस्थान और अन्य राज्यों में नौ दिनों के लिए रात 12 बजे तक गरबा-डांडिया की अनुमति है. इसे देखते हुए महाराष्ट्र में भी यही अनुमति दें.


शिंदे गुट के विधायक ने अपने लेटर में मांग की कि कोरोना महामारी के दो साल बाद नवरात्रि का त्योहार मनाया जाने वाला है. इसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार को इस उत्सव के संबंध में समय और अन्य नियमों से संबंधित सभी प्रतिबंधों को हटा देना चाहिए. इसके साथ ही शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने सीएम एकनाथ शिंदे ने गरबा और डांडिया का समय रात 12 बजे तक बढ़ाने की मांग की. 


नवारात्रि के दौरान रात 12 बजे तक गरबा खेलने की मांगी अनुमति


बता दें कि महाराष्ट्र में वर्तमान समय में नवरात्रि उत्सव मनाने और नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव के अंतिम दिन 12 बजे तक गरबा खेलने की अनुमति है. इसके अलावा बाकी आठ दिनों में रात 10 बजे तक जश्न मनाने की इजाजत है. इसे देखते हुए शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने मांग की कि लोगों को इस बार हर रात 12 बजे तक गरबा खेलने दिया जाए. 


26 सितंबर से शुरू होगा नवरात्रि का त्योहार


इस साल नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो रही है और वह 5 अक्टूबर तक रहेगी. शारदीय नवरात्रि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि से शुरू होती है. जिसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा के दिव्य रूपों की पूजा की जाती है. हालांकि अब महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट है, पिछले कई दिनों से प्रदेश में कोरोना के केसों में भी कमी देखने को मिली है.


Maharashtra: कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले पैरामेडिकल और आशा वर्कर्स के लिए खुशखबरी, शिंदे कैबिनेट ने लिया ये फैसला


Maharashtra Lumpy Virus: महाराष्ट्र में बढ़ने लगा लंपी वायरस का खतरा, CM शिंदे ने दिए रोकथाम के निर्देश