Maharashtra Politics: कभी उद्धव ठाकरे के लिए फूट-फूटकर रोया था शिवसेना का ये विधायक, अब एकनाथ शिंदे गुट में शामिल
शिवसेना विधायक संतोष बांगर बीच सड़क पर उद्धव ठाकरे के समर्थन में फूट-फूट कर रोया था. फ्लोर टेस्ट के दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे के समर्थन में वोट दिया है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को हुए शक्ति परीक्षण से ठीक पहले शिवसेना विधायक संतोष बांगर के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल होने से समर्थक असमंजस में हैं. क्योंकि बगावत के शुरुआती दिनों में वह वीडियो में बागियों से वापस आने की अपील करते दिखाई दिए थे और इस दौरान वह रोते नजर आए थे.
हिंगोली के कलामनुरी से विधायक बांगर एक वीडियो में रोते हुए और यह कहते नजर आए थे कि राज्य में माहौल खराब हो गया है तथा शिंदे के साथ सभी असंतुष्टों को पार्टी में वापस आ जाना चाहिए, क्योंकि उद्धव ठाकरे उन्हें निश्चित रूप से माफ कर देंगे. उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज और बाल ठाकरे की अनुयायी के रूप में शिवसेना की प्रशंसा की थी और कहा था कि हिंदुत्व के भगवा ध्वज को बिना किसी दाग के ऊंचा रखना सभी का कर्तव्य है.
सीएम शिंदे ने सोमवार को सदन के दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन राज्य विधानसभा में महत्वपूर्ण शक्ति परीक्षण में जीत हासिल की. 288 सदस्यीय सदन में 164 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि 99 ने इसके खिलाफ मतदान किया. शक्ति परीक्षण से पहले बांगर मुख्यमंत्री शिंदे के गुट में शामिल हो गए, जिससे उनके गुट वाले शिवसेना विधायकों की संख्या 40 हो गई है.
महाराष्ट्र विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज भारी बहुमत से ये सरकार बनी है, यह बाला साहेब ठाकरे के आशीर्वाद से हुआ है. उनके हिंदुत्व के विचार को हम आगे ले जाएंगे. हम बाला साहेब के स्मारक पर पहुंचे हैं और उनका अभिवादन किया है. मैं देवेंद्र फडणवीस और मेरे बाकी साथी इस राज्य का विकास करेंगे.
Maharashtra Floor Test Live: 164 वोट के साथ फ्लोर टेस्ट में पास हुई एकनाथ शिंदे की सरकार, विरोध में पड़े 99 वोट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)