एकनाथ शिंदे से शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कर दी ये मांग, सरकार गठन से पहले डिमांड मानेंगे पार्टी प्रमुख?
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में सीएम के नाम पर अब तक कोई फैसला ना होने पर शिवसेना के नेताओं में भी बेचैनी बढ़ी हुई है क्योंकि उनके लीडर इस वक्त अपने पैतृक गांव में हैं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) आज (1 दिसंबर) सतारा स्थित अपने गांव से वापस मुंबई लौटेंगे. शिंदे मुंबई लौटने पर अपने विधायकों से मुलाकात करेंगे. शिवसेना के विधायक मांग कर रहे हैं कि एकनाथ शिंदे सत्ता में रहें और बाहर ना रहें.
शिवसेना के विधायकों के बीच एकनाथ शिंदे के डिप्टी सीएम और बड़ा मंत्रालय लेकर सरकार में बने रहने की चर्चा चल रही है. ऐसे में सवाल है कि क्या एकनाथ अपने विधायकों की बात मानेंगे. बताया जा रहा था कि एकनाथ शिंदे नाराजगी के कारण अपने गांव चले गए थे. हालांकि इस बीच बीजेपी ने शपथ ग्रहण की तारीख की घोषणा कर दी है लेकिन इसने सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया है.
अभी तक महायुति ने सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के सामने दावा पेश नहीं किया है और ना ही समर्थक विधायकों की संख्या ही साझा की है. ऐसे में विपक्ष की ओर से सवाल उठने लगे हैं. शिवसेना-यूबीटी ने तो राष्ट्रपति शासन लगाए जाने तक की मांग कर दी है. वर्ली विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि नतीजों के एक सप्ताह बाद भी जिस तरह से सीएम के नाम की घोषणा नहीं हो पाई है और ना ही सरकार बनी है यह महाराष्ट्र का अपमान है.
शिंदे गुट ने डिप्टी सीएम पद पर क्या कहा?
ऐसी जानकारी भी बीच में सामने आई थी कि एकनाथ शिंदे गृह मंत्री का पद मांग रहे हैं. बीजेपी ने डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया है लेकिन उनका जवाब नहीं आया है. हालांकि उनके गुट के नेता संजय शिरसाट ने कहा था कि एकनाथ शिंदे सीएम रह चुके हैं और ऐसे में उनका डिप्टी सीएम बनना ठीक नहीं रहेगा. मुंबई में शुक्रवार को बैठक की संभावना थी लेकिन उसी शाम शिंदे अपने गांव चले गए थे जिस वजह से यह बैठक नहीं हो पाई थी. उनकी वापसी पर बैठक होने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में चुनाव हार के बाद कांग्रेस सख्त, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को भेजा नोटिस