Maharashtra Politics: 'रिकॉर्डिंग पर रोक, अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई', शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले की 10 बड़ी बातें
Shiv Sena MLAs Disqualification Case: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले की आज विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर सुनवाई करने वाले हैं. जानें- ये सुनवाई कैसी होगी.
![Maharashtra Politics: 'रिकॉर्डिंग पर रोक, अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई', शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले की 10 बड़ी बातें Shiv Sena MLAs disqualification Case Eknath Shinde Uddhav Thackeray Rahul Narwekar Hearing in Vidhan Bhavan Maharashtra Politics: 'रिकॉर्डिंग पर रोक, अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई', शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले की 10 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/715a8337cc593582e07d8f8d91bf957d1694680009367359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shiv Sena MLAs: शिवसेना के दोनों गुटों के विधायकों की अयोग्यता को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर सुनवाई करने वाले हैं. ठाकरे गुट और शिंदे गुट के सभी विधायकों को नोटिस भेजकर पेश होने का निर्देश दिया गया था. इसी के तहत दोनों गुटों के विधायक विधान भवन में दाखिल हो गए हैं. अयोग्यता मामले की सुनवाई विधान भवन के सेंट्रल हॉल में हो रही है. विधानमंडल में सुनवाई के दौरान असीम सरोदे ठाकरे समूह का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. शिंदे गुट की पैरवी निहाल ठाकरे करेंगे. इस बीच आइए जानते हैं कैसी होगी ये सुनवाई.
कैसे होगी सुनवाई?
1-सुनवाई स्थल पर सभी व्यक्ति सीट संख्या 7 से 11 के बीच बैठेंगे.
2- वकील और वादी और प्रतिवादी सुनवाई में उपस्थित होंगे.
3- याचिकाकर्ताओं को क्रम से बुलाया जाएगा.
4- जो लोग वकील के माध्यम से पैरवी करना चाहते हैं उन्हें अधिकार पत्र जमा करना होगा.
5- भविष्य में समन्वय के लिए वादी-प्रतिवादी और उनके अधिवक्ताओं को ई-मेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर देना होगा ताकि आगे की जानकारी उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से प्रदान की जा सके.
6- सुनवाई कक्ष में केवल वादी-प्रतिवादी और उनके वकील को ही अनुमति होगी.
7- अन्य कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को बिना अनुमति के प्रवेश नहीं मिलेगा.
8- मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को साइलेंट मोड पर रखना चाहिए.
9- किसी को भी रिकॉर्डिंग करने की इजाजत नहीं है, यदि कोई रिकार्ड करेगा तो कार्रवाई की जाएगी.
10- अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
शिंदे सेना के विधायक
1) एकनाथ शिंदे
2) शंभू राजे देसाई
3) अब्दुल सत्तार
4) तानाजी सावंत
5) यामिनी जाधव
6) संदीपन भुमरे
7) भरत गोगावले
8) संजय शिरसाठ
9) लता सोनावणे
10) प्रकाश सुर्वे
11) बालाजी किनिकर
12) बालाजी कल्याणकर
13) अनिल बाबर
14) संजय रायमुलकर
15) रमेश बोरनारे
16) महेश शिंदे
ठाकरे गुट के विधायक
1) अजय चौधरी
2) रविन्द्र वायकर
3) राजन साल्वी
4) वैभव नाइक
5) नितिन देशमुख
6) सुनील राऊत
7) सुनील प्रभु
8) भास्कर जाधव
9) रमेश कोरगांवकर
10) प्रकाश फतरफेकर
11) कैलास पाटिल
12) संजय पोटनिस
13) उदय सिंह राजपूत
14) राहुल पाटिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)