Ajit Pawar on Krupal Tumane: एनसीपी के नेता अजित पवार ने कृपाल तुमाने के आरोपों पर जवाब दिया है. अजित पवार ने जवाब देते हुए कहा, अगर महाराष्ट्र में कोई व्यक्ति मुझसे कहता है कि मैं काम करने के लिए पैसे ले रहा था, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. कृपाल तुमाने आरोप सिद्ध करें, नहीं तो कल से घर बैठें - अजित पवार ने कृपाल तुमाने पर लगे आरोपों की आलोचना की. कृपाल तुमाने ने आरोप लगाया था कि अजित पवार जब उपमुख्यमंत्री थे तो काम करवाने के लिए पैसे लेते थे.


कृपाल तुमाने के ये हैं आरोप
नागपुर में मीडिया से बात करते हुए सांसद कृपाल तुमाने ने कहा, "अजित पवार को हमें बताना चाहिए कि जब वह वित्त मंत्री थे तो उन्होंने कितने बक्सों का संग्रह किया था. अजित पवार बक्सों के बिना काम नहीं करते थे. जो लोग सोते समय और सुबह उठकर बक्सों को देखते हैं, वे बक्सों की ही बात करते हैं, दादा बिना पैसे लिए काम नहीं करते थे.


अजित पवार का जवाब
इस बीच, कृपाल तुमाने के आरोप पर अजित पवार से मीडिया प्रतिनिधियों ने आज प्रेस वार्ता कर उनकी प्रतिक्रिया पूछी. इस पर अजित पवार ने कहा, 'तूमाने कहें या महाराष्ट्र का कोई व्यक्ति कहे तो भी मैं राजनीति छोड़ दूंगा. इसे साबित करो. साबित नहीं हुआ तो सांसद कल से घर बैठ जाएं. महाराष्ट्र के सभी विधायकों से पूछिए कि मेरी कार्यशैली कैसी थी. शिंदे समूह के नेताओं के बारे में अजित पवार ने कहा, “राज्य सरकार के खिलाफ लोगों में नाराजगी निश्चित रूप से सामने आएगी. शिवसेना देशद्रोहियों को सबक सिखाएगी." बता दें, कृपाल तुमाने के इस आरोप के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. इस बयान के बाद से बयानों का सिलसिला भी चल पड़ा है.


ये भी पढ़ें: Sharad Pawar: 'मुस्लिम और ईसाई समुदायों की तस्वीर चिंताजनक', धर्मांतरण के मुद्दे पर शरद पवार का बड़ा बयान