सैफ अली खान के हमलावर के बांग्लादेशी होने का दावा, अब शिंदे गुट के नेता ने कर दी ये बड़ी मांग
Maharashtra News: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी हुई है. शिवसेना MP नरेश म्हस्के ने कहा कि मजदूर काम करने के लिए भारत में एंट्री करते हैं और फिर अपराध करते हैं.

Saif Ali Khan Attack Case: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आरोपी बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद इसे लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा है कि काम करने वाले मजदूरों की नेशनलिटी की जांच होनी चाहिए. उन्होंने इसे लेकर पुलिस कमिश्नर से मिलने की भी बात कही है.
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, ''जो मजदूर यहां आते हैं, उनकी राष्ट्रीयता की जांच की जानी चाहिए. वो कहां के हैं, इस बारे में जांच होनी चाहिए. वे काम करने के लिए हिंदुस्तान में एंट्री करते हैं और फिर अपराध करते हैं और आतंकवाद फैलाते हैं. ऐसे में यहां पर आने वाले हर मजदूर की जांच करके ही उन्हें काम पर रखना चाहिए. मैं कल पुलिस कमिश्नर से मिलने जा रहा हूं.''
#WATCH | Thane, Maharashtra | On the attack on actor Saif Ali Khan, Shiv Sena MP Naresh Mhaske says, "The labourers that come here, their nationality should be checked... They enter India to work and then commit crimes and terrorism. I am going to meet the Police commissioner… pic.twitter.com/4utxj9JeAe
— ANI (@ANI) January 19, 2025
नरेश म्हस्के का जितेंद्र आव्हाड पर हमला
एनसीपी (एसपी) नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान पर कि तैमूर नाम रखे जाने पर सैफ अली खान पर हमला हुआ, इस पर नरेश म्हस्के ने कहा, ''ये बेहद ही शर्मनाक बात है. जब सैफ अली खान पर हमला होता है तो बिना इनक्वायरी करते हुए जितेंद्र आव्हाड जैसा विधायक, जो पूर्व मंत्री भी हैं, ऐसी बात करते हैं कि बच्चे का नाम तैमूर रखने से कुछ लोग उनके खिलाफ थे.''
आव्हाड को हिंदू समुदाय से माफी मांगनी चाहिए-नरेश म्हस्के
नरेश म्हस्के ने कहा, ''जितेंद्र आव्हाड ने ये बयान जांच को भटकाने और एक खास धर्म का वोट पाने के लिए दिए. उन्होंने हिंदू धर्म का अपमान किया है, उन्हें हिंदू समुदाय से माफी मांगनी चाहिए. आव्हाड की इसमें भूमिका क्या थी, इसकी भी जांच होनी चाहिए. क्या वह हिंदू और मुसलमानों के बीच झगड़ा कराना चाहते थे? क्या जो देशप्रेमी मुस्लिम लोग हैं, उनके बीच डर का माहौल बनाने की कोशिश थी कि मुस्लिम लोग हिंदुस्तान में अनसेफ है. सरकार को इस मामले की जांच करनी चाहिए."
बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला करने वाले 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसका इरादा चोरी करने का था लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह बॉलीवुड के एक अभिनेता के घर में घुसा है.
ये भी पढ़ें:
सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी की गिरफ्तारी पर बोले अजित पवार, 'उसे पता नहीं था कि...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

