Mumbai News: शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने पार्टी के नेताओं से मंगलवार को आगामी राष्ट्रपति चुनावों में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का आग्रह किया है.मुंबई साउथ सेंट्रल से सांसद राहुल  ने इसको लेकर मंगलवार को पूर्व सीएम और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की वकालत की.


शेवाले ने उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, कहा..


शेवाले ने अपने पत्र में लिखा कि द्रौपदी मुर्मू एक सक्षम आदिवासी नेता हैं और सामाजिक क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है. पत्र में शेवाले ने लिखा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर दो लोग मैदान में हैं द्रौपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा. आदिवासी समुदाय से आने वाली मुर्मू का योगदान सामाजिक तौर पर बहुत बड़ा है.राजनीति में आने से पहले वह एक अध्यापिका थीं...और उन्होंने झारखंड के राज्यपाल के तौर पर भी काफी अच्छा काम किया. शेवाले ने मुर्मू के सामाजिक और सफल राजनीतिक जीवन की सराहना की और कहा कि जब बालासाहेब एनडीए के साथ गठबंधन में थे तब भी उन्होंने उस वक्त राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए की उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल का समर्थन किया था.


हमें शिवसेना के इतिहास को ध्यान में रखना होगा


उन्होंने आगे लिखा कि शिवसेना ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की उपलब्धियों का सम्मान करते हुए उनका समर्थन किया था. इस परंपरा को ध्यान में रखते हुए शिवसेना को द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करना चाहिए और पार्टी के सभी सांसदों को आदिवासी समुदाय की एक महिला का सम्मान करने का निर्देश देना चाहिए.


18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव


बता दें कि 9 जून को चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई की तारीख घोषित की है. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त बहो रहा है और संविधान के अनुच्छेद  62 के अनुसार वर्तमान राष्ट्रपति का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही नए राष्ट्रपति का चुनाव हो जाना चाहिए. इसी बीच एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू  अपने लिए समर्थन जुटाने के लिए 10 जुलाई को कर्नाटक का दौरा करेंगी.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में 104% का भारी उछाल, इन शहरों से सामने आए सर्वाधिक केस


Maharashtra Weather Forecast Today: महाराष्ट्र में भारी बारिश से बढ़ने वाली है परेशानी, जानें- किन-किन जिलों में जारी हुआ रेड और ऑरेंज अलर्ट