Rajan Vichare Shiv Sena Chief Whip: उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली शिवसेना (Shiv Sena) ने बुधवार को राजन विचारे (Rajan Vichare) को सांसद भावना गवली ( Bhavana Gawali) की जगह लोकसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक नामित किया. यह जानकारी शिवसेना नेता संजय राउत ने दी. राउत ने संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आपको सूचित किया जाता है कि शिवसेना संसदीय दल ने राजन विचारे, सांसद (लोकसभा) को भावना गवली, सांसद (लोकसभा) के स्थान पर लोकसभा में तत्काल प्रभाव से मुख्य सचेतक नामित किया है.’’


उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना ने ये बदलाव ऐसे समय में किया है, जब इस बात की चर्चा है कि विधायक के बाद अब पार्टी के आधे से ज्यादा सांसद शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि संसद में शिवसेना के 18 सांसद हैं. संजय राउत शिवसेना संसदीय दल के नेता हैं, गवली महाराष्ट्र में यवतमाल-वाशिम लोकसभा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. वह शिवसेना के उन सांसदों में से एक हैं जिन्होंने सुझाव दिया था कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विद्रोह के बीच शिवसेना को फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन कर लेना चाहिए.


भावना गवली को इस पद से हटाने पर अभी उनकी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं हैं. हालांकि इससे पहले एकनाथ शिंदे गुट को लेकर बयान दिया था कि शिवसेना प्रमुख हिंदुत्व की मांग पर गौर करें. इस समय शिंदे और ठाकरे के नेतृत्व में दोनों पक्ष न केवल बालासाहेब ठाकरे की विरासत पर ध्यान दे रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव के एक दिन बाद एकनाथ शिंदे खेमे ने कहा था कि व्हिप का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.


Watch: ड्रम बजाती दिखीं सीएम एकनाथ शिंदे की पत्नी, स्वागत में कुछ ऐसा था अंदाज, देखें वीडियो


विधायक पैसे से नहीं हो सकते हाईजैक: संजय राउत


वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने आरोप लगाया कि बागी विधायकों को पैसे के बल पर खरीदा जा रहा है. शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की है, किसी और की नहीं हो सकती. आप इसे पैसे से हाईजैक नहीं कर सकते. इसके पहले राउत ने कहा था कि हमें अब भी उम्मीद है कि ये विधायक वापस आएंगे. हम हमेशा बागियों के साथ बातचीत कर रहे थे वे हमारे लोग हैं, वापस आएंगे. सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए तो उससे भूला नहीं कहते.


Maharashtra Heavy Rain: मुंबई में भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने से तीन लोग घायल, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी