Uddhav Thackeray Image Removed From Parliament office: केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) द्वारा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) को शिवसेना पार्टी (Shiv Sena) का नाम और पार्टी सिंबल धनुष बाण दिए जाने के बाद शिवसेना पार्टी ने मुंबई (Mumbai) में अपना विधायक दल कार्यालय खो दिया है. उसके बाद वह आज दिल्ली में शिवसेना संसदीय दल कार्यालय भी हार गए हैं. दिल्ली में शिवसेना कार्यालय शिंदे को जो पत्र दिया गया था, वह पत्र लोकसभा सचिवालय द्वारा सांसद राहुल शेवाले के नाम से भेजा गया था. संसद में शिवसेना कार्यालय से उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे की तस्वीरें हटा दी गई हैं और उनकी जगह बालासाहेब ठाकरे, आनंद दीघे और एकनाथ शिंदे की तस्वीरें लगा दी गई है.
उद्धव ठाकरे गुट को झटका
शिंदे गुट ने ठाकरे गुट को एक और बड़ा झटका दिया है. जैसे ही चुनाव आयोग को धनुष चिन्ह और शिवसेना का नाम मिला, शिंदे गुट द्वारा संसद भवन में शिवसेना के कार्यालय से उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की तस्वीरें हटा दी गईं. अब वहां केवल शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे, आनंद दीघे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तस्वीरें रखी गई हैं. लेकिन अभी तक ठाकरे गुट के नेताओं की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
विधान परिषद में भी गहमागहमी
दूसरी ओर, राज्य में इस समय बजट सत्र चल रहा है. इसी सत्र में शिंदे गुट अब प्रतोद को विधान परिषद में भी नियुक्त करने की तैयारी कर रहा है. इस पृष्ठभूमि में डिप्टी स्पीकर नीलम गोरे को एक पत्र भी भेजा गया है. शिंदे गुट के उभरने पर उसका व्हिप शिवसेना के सभी विधायकों पर लागू होगा. इसलिए यह देखना अहम होगा कि ठाकरे गुट के विधायक व्हिप का पालन करेंगे या नहीं.