Maharashtra: 'गद्दारों’ को सबक... NCP और कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद सड़क पर आ गए', फडणवीस का उद्धव पर निशाना
Shinde Vs Uddhav: उद्धव ठाकरे के हाथ से शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह धनुष बाण जाने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव पर तंज कसा है. जानिए उन्होंने क्या कहा?
Shiv Sena Party Symbol Row: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए रविवार को कहा कि जिन लोगों ने यह दावा किया था कि बीजेपी के साथ 25 वर्षों के गठजोड़ में उनकी पार्टी (शिवसेना) को काफी नुकसान पहुंचा, उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद ढाई साल में अपनी पार्टी को खत्म होते देख लिया. फडणवीस का यह बयान उद्धव के इस दावे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी से 25 वर्षों के अपने गठजोड़ के दौरान शिवसेना को काफी नुकसान पहुंचा था.
कोल्हापुर में क्या बोले फडणवीस?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कोल्हापुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि ‘गद्दारों’ को सबक सिखा दिया गया और छह महीने पहले उन्हें उनका स्थान दिखा दिया गया. उन्होंने संभवत: शिवसेना के दो गुटों में बंटने की ओर इशारा करते हुए यह कहा. शिवसेना में बगावत होने के बाद राज्य में उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाडी सरकार गिर गई थी.
फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज
उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए फडणवीस ने कहा,‘‘जिन लोगों ने कहा था कि बीजेपी के साथ 25 वर्षों के गठजोड़ के दौरान उनकी पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा, उन्होंने अब देख लिया कि राकांपा (एनसीपी) और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के बाद ढाई वर्षों में ही वे खत्म हो गये. वे सड़क पर आ गए.’’ उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शिवसेना एक संपत्ति नहीं हो सकती.’’ शिवसेना की स्थापना अपने पिता दिवंगत बाल ठाकरे द्वारा किये जाने की बात उद्धव के बार-बार कहने पर उन्होंने यह टिप्पणी की. फडणवीस ने कहा, ‘‘ संपत्ति का वारिस हो सकता है लेकिन विचारों का नहीं.’’