Shiv Sena Party Symbol Row: शिंदे गुट की 'सोशल मीडिया स्ट्राइक', सीएम के बाद अब इन नेताओं ने बदली अपनी प्रोफाइल
Shinde Vs Thackeray: चुनाव आयोग से शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह धनुष बाण मिलने के बाद शिंदे गुट में खुशी का माहौल है. सोशल मीडिया पर सीएम शिंदे से लेकर कई नेताओं ने अपनी डीपी बदल ली है.
Maharashtra Politics: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष (Maharashtra Politics Crisis) पर बेहद अहम नतीजा दिया है. चुनाव आयोग ने सीएम एकनाथ शिंदे को शिवसेना का नाम चुनाव चिन्ह धनुष बाण दोनों दे दिया है. उद्धव ठाकरे के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है। पार्टी का नाम और सिंबल मिलते ही शिंदे गुट के नेताओं ने जोर-जोर से तालियां बजाईं और जमकर जश्न मनाया और मिठाइयां बंटवाई. इस बीच आयोग के इस फैसले के बाद शिंदे गुट के कई नेताओं ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर 'धनुष बाण' कर रख लिया है.
सीएम समेत कई नेताओं ने बदली डीपी
चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह धनुष बाण दिया है. चुनाव का आदेश आते ही खुद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल ली है. सीएम एकनाथ के साथ-साथ उद्योग मंत्री उदय सामंत, स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर, सांसद श्रीकांत शिंदे जैसे नेताओं ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदल ली है.
#NewProfilePic pic.twitter.com/Z85e8rIqBF
— Uday Samant (@samant_uday) February 17, 2023
इन नेताओं में बदली सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
उद्योग मंत्री उदय सामंत
आबकारी मंत्री शंभुराज देसाई
सांसद श्रीकांत शिंदे
स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर
कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत
जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटिल
रोजगार गारंटी योजना और उद्यान मंत्री संदीपन भुमरे
बता दें, शिंदे गुट के लगभग सभी मंत्रियों ने अपने ट्विटर और फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर्स बदल ली है. चुनाव आयोग से उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका मिला है. आग आगे की रणनीति के लिए उद्धव ठाकरे में सभी विधायकों और सांसदों की एक मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में आगे की राजनीति पर चर्चा संभव है.