Kangana Ranaut on Uddhav Thackeray: एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से विद्रोह किया और राज्य के मुख्यमंत्री बनने के लिए बीजेपी से हाथ मिला लिया. उसके बाद उन्होंने दावा किया कि असली शिवसेना उनकी है. ऐसे में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की पार्टी के नाम और सिंबल को लेकर लड़ाई चल रही थी. लेकिन उद्धव ठाकरे को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे के गुट को शिवसेना का नाम और सिंबल दोनों दे दिया. वहीं इस मुद्दे पर कंगना रनौत के ट्वीट चर्चा का विषय बन रहे हैं.
कंगना ने ट्वीट में क्या कहा?
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को शिवसेना का नाम और धनुष और तीर का प्रतीक मिलने के बाद बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत के ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा है. कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, "देवताओं के राजा यानी इंद्र को भी दुर्व्यवहार करने के बाद सजा मिलती है. वह केवल एक नेता हैं. जब उन्होंने मेरा घर तोड़ा, तो मुझे लगा कि उनके बुरे दिन शुरू हो जाएंगे. एक महिला का अपमान करने वालों को भगवान सजा देते हैं. वह अब कभी नहीं उठेंगे."
कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
उद्धव ठाकरे की सरकार के दौरान कंगना के घर के एक हिस्से को मुंबई नगर निगम के अतिक्रमण विभाग ने तोड़ दिया था. उस वक्त भी कंगना ने उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए कहा था, 'आज मेरा घर तोड़ा गया है, कल तेरा घमंड टूटेगा.'
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट में खुशी की लहर
केंद्रीय चुनाव आयोग के एक फैसले से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है और उद्धव ठाकरे गुट को तगड़ा झटका लगा है. इस बीच अभिनेता आरोह वेलांकर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "बधाई हो एकनाथ शिंदे...बालासाहेब आज खुश होंगे." आरोह के ट्वीट ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.