Shiv Sena Party Symbol Row: उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 12.30 बजे मुंबई के शिवसेना भवन में अहम बैठक बुलाई है. बैठक में ठाकरे गुट के सभी विधायकों और नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी गुट को पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न दिए जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने अगले कदम के बारे में फैसला करने के लिए शिवसेना सांसदों, विधायकों और नेताओं की एक बैठक बुलाई है.
चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को दिया है शिवसेना और धनुष बाण
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को शिंदे धड़े को 'शिवसेना' नाम और धनुष और तीर का चुनाव चिह्न आवंटित किया था. ठाकरे ने आरोप लगाया कि यह चुनाव को देखते हुए किया गया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, "आज महाशिवरात्रि है और इस दिन उन्होंने हमारा धनुष और तीर चुरा लिया है." उन्होंने कहा, "वे नहीं जानते कि उन्होंने मधुमक्खी के घोंसले में हाथ डाला है और अब उन्होंने जो किया है उसका प्रभाव देखेंगे," और सैनिकों से चुनाव के लिए तैयार होने को कहा.
उद्धव ठाकरे ने लगाए ये आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने चुनाव आयोग के फैसले को प्रभावित किया. उन्होंने कहा, 'अगर बीजेपी को लगता है कि वह शिवसेना को खत्म करने के लिए अपने गुलामों का इस्तेमाल कर सकती है, तो कृपया याद रखें कि शिवसेना कभी खत्म नहीं हो सकती. उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग के फैसले की कोई मिसाल नहीं थी और आयोग ने अतीत में पार्टी के विभाजन से अलग तरीके से निपटा था और किसी विशेष गुट का पक्ष नहीं लिया था. चुनाव आयोग के फैसले के बाद से महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शिंदे गुट आमने-सामने आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'इंसाफ नहीं हुआ... शिवसेना ठाकरे की थी, है और रहेगी', चुनाव आयोग के नतीजों पर अब 'सामना' से वार