Watch: कुर्ला में शिवसेना के बागी MLA मंगेश कुडालकर के दफ्तर में तोड़फोड़, शिवसैनिकों पर लगा आरोप
Maharashtra News: महाराष्ट्र में सियासी उथल पुथल के बीच शिवसेना के कुर्ला के बागी विधायक मंगेश कुडालकर के दफ्तर के बाहर तोड़-फोड़ की गई है. इसका आरोप शिवसैनिकों पर लगाया जा रहा है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र का सियासी संकट बढ़ता ही जा रहा है, अब बागी विधायकों के ऑफिस पर हमले की खबर सामने आई है. शिवसेना के कुर्ला से बागी विधायक मंगेश कुडालकर के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है, इस हमले का आरोप शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर लगा है. कुडालकर मुंबई के कुर्ला से शिवसेना के विधायक हैं. वे कल ही गुवाहाटी पहुंचकर एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हुए हैं.
इसके अलावा अहमदनगर में बैनर पर लगी एकनाथ शिंदे की तस्वीर पर कालिख फेंकी गई है. इसका एक वीडियो सामने आया है जिमस में 'एकनाथ शिंदे हाय हाय' का नारा लगा रहे हैं. वहीं, चांदीवली में शिवसेना विधायक दिलीप लांडे का बैनर फाड़ दिया गया है. दिलीप लांडे के एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल होने से शिवसैनिक भड़के हुए हैं.
#WATCH | Maharashtra | Office of rebel MLA Mangesh Kudalkar in Kurla vandalised allegedly by Shiv Sena workers today pic.twitter.com/RhVYGJVw5X
— ANI (@ANI) June 24, 2022
बता दें कि बागी विधायक के दफ्तर में हमला ऐसे समय में हुआ है जब शिवसेना जिला प्रमुखों के साथ मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए बैठक हुई है. इस बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे सहित बागी विधायकों पर जमकर हमला बोला. माना जा रहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे की इस बैठक के बाद शिवसेना के बागी विधायकों पर शिवसेना कार्यकर्ताओं का गु्स्सां फूट रहा है.