Maharashtra Politics: महाराष्ट्र का सियासी संकट बढ़ता ही जा रहा है, अब बागी विधायकों के ऑफिस पर हमले की खबर सामने आई है. शिवसेना के कुर्ला से बागी विधायक मंगेश कुडालकर के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई है, इस हमले का आरोप शिवसेना के कार्यकर्ताओं पर लगा है. कुडालकर मुंबई के कुर्ला से शिवसेना के विधायक हैं. वे कल ही गुवाहाटी पहुंचकर एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हुए हैं. 


इसके अलावा अहमदनगर में बैनर पर लगी एकनाथ शिंदे की तस्वीर पर कालिख फेंकी गई है. इसका एक वीडियो सामने आया है जिमस में 'एकनाथ शिंदे हाय हाय' का नारा लगा रहे हैं. वहीं, चांदीवली में शिवसेना विधायक दिलीप लांडे का बैनर फाड़ दिया गया है. दिलीप लांडे के एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल होने से शिवसैनिक भड़के हुए हैं.




Maharashtra Political Crisis: 'अगर हिम्मत है तो...', जिला प्रमुखों के साथ बैठक में बागियों पर बसरे सीएम ठाकरे, पढ़ें बड़ी बातें


बता दें कि बागी विधायक के दफ्तर में हमला ऐसे समय में हुआ है जब शिवसेना जिला प्रमुखों के साथ मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए बैठक हुई है. इस बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे सहित बागी विधायकों पर जमकर हमला बोला. माना जा रहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे की इस बैठक के बाद शिवसेना के बागी विधायकों पर शिवसेना कार्यकर्ताओं का गु्स्सां फूट रहा है. 


Maharashtra Political Crisis: कैसे स्थिर रखी जाए सरकार? चर्चा के लिए आज शाम सीएम ठाकरे के साथ NCP नेताओं की बैठक