Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे आज फिर गुट के विधायकों के साथ करेंगे बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Shiv Sena Rebel Meeting: गुवाहाटी के होटल में आज शिवसेना के बागी विधायकों फिर से बैठक होगी. इस बैठक में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में हर दिन बदलते राजनीतिक हालात के बीच पार्टियों के बैठकों का दौर जारी है. इस बीच असम के गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के बागी विधायकों के साथ आज दोपहर 12 बजे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) फिर से बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बागियों द्वारा आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. बीते दिन भी एक ऐसी ही बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
क्या होगा आज की मीटिंग का एजेंडा
शिंदे गुट के बड़े विधायक ने ABP न्यूज़ को जानकारी दी कि आज की मीटिंग में हम बहुत ही अहम बातों पर चर्चा करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक बैठक में उद्धव और शिंदे कैंप के बीच आगे की योजना को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही हाइकोर्ट में कब जाना है और कानूनी प्रक्रिया किस तरह से करनी है, इसे लेकर भी बात की जाएगी. शिंदे कैंप का कहना है कि हमारे दरवाजे अब उद्धव कैंप के लिए लगभग बंद हो चुके हैं, ऐसे में हमारे दरवाजे उन सभी विधायकों के लिए खुले हैं जो फिलहाल उद्धव कैंप में हैं. हमारे पास जितने भी विधायक आए वो सभी हमारे लिए कम हैं तो हमारा तो प्रयत्न यही होगा की जितने ज्यादा लोग साथ आए वो अच्छा है.
शिंदे गुट ने अपना ये नाम रखा
इस बीच शिंदे गुट के शिवसेना बागी विधायकों ने शनिवार को अपने समूह का नाम 'शिवसेना बालासाहेब' रखा. पूर्व गृह राज्य मंत्री और बागी विधायक दीपक केसरकर ने एएनआई को बताया कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले विधायकों ने एक नया समूह 'शिवसेना बालासाहेब' बनाया. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना की कार्यकारिणी की बैठक कर रहे थे. शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार जुझारू मोड में है और उसके 38 बागी विधायक गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं.
कांग्रेस ने भी की बैठक
वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस ने शनिवार को राजनीतिक स्थिति को लेकर बैठक की. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि "आज की बैठक में, हमने वर्तमान स्थिति के बारे में चर्चा की. हमारे लोग स्थिति पर काम कर रहे हैं. एमवीए सरकार काम कर रही है और काम करती रहेगी. हमारी सरकार अल्पमत में नहीं है. दिल्ली से हमारी पार्टी की कानूनी टीम भी हमारी मदद कर रही है."